खेल/स्पोर्ट्स

IPL 2023 Final: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, सस्पेंस से भरे फाइनल में चेन्नई ऐसे बनी IPL चैम्पियन…ऑरेंज कैप और पर्पल कैप समेत किस खिलाड़ी को क्या मिला, जानिए ईनामी राशि..

IPL 2023 CSK vs GT Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने  धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट (डकवर्थ लुईस नियम) से करारी शिकस्त दी.

यह आईपीएल फाइनल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. फैन्स को भी इस नतीजे के लिए दो दिन तक इंतजार करना पड़ा है. दरअसल, यह फाइनल 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण एक दिन के लिए टाला गया. यानी यह खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे (29 मई) को कराया गया.

रिजर्व-डे में भी बारिश ने डाला खलल

रिजर्व-डे को भी बारिश ने खलल डाला. गुजरात ने टॉस हारकर पहले बैटिंग कर ली थी और 215 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके बाद तेज बारिश के कारण चेन्नई की पारी काफी देर बाद हुई. बारिश के चलते मैच में 5 ओवर और टारगेट भी कम कर दिया गया. इतनी सारी बाधाएं आने के बाद भी बारिश धोनी का खेल नहीं बिगाड़ सकी. धोनी 5वां आईपीएल खिताब जीतने के अपने मिशन में कामयाब हुए हैं.

इस तरह चेन्नई ने मैच और खिताब जीता

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए.

चेन्नई टीम 215 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ही थी कि पहले ही ओवर में बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. इसके बाद मुकाबला जब शुरू हुआ, तो मैच 15 ओवर का कर दिया गया. साथ ही डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला. इसके जवाब में चेन्नई टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.

आखिरी दो गेंदों पर जडेजा ने ऐसे पलटा मैच

यह मैच आखिरी ओवर में जाकर काफी रोमांचक हो गया था. फैन्स की सांसें तब थम गई थीं, जब धोनी भी पहली बॉल पर गोल्डन डक के साथ आउट हो गए थे. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर मैच अपने रोमांच के चरम पर था, जब चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा था. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप समेत किस खिलाड़ी को क्या मिला, जानिए ईनामी राशि

आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस तरह ऑरेंज कैप शुभमन गिल के नाम रहा. शुभमन गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए. वहीं, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप जीता. मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके. जबकि गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा और राशिद खान ने 27-27 विकेट झटके. वहीं, मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला ने 22 विकेट अपने नाम किया.

आईपीएल जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिले?

महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने लगातार पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले.

फाइनल हारने वाली टीम को कितने पैसे मिले?

गुजरात टाइटंस को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या अगुवाई वाली टीम को भी भारी-भरकम राशि मिली, गुजरात टाइटंस को रनर अप के तौर पर 13 करोड़ रुपए मिले.

ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी को कितने पैसे मिले?

ऑरेंज कैप विनर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल को 15 लाख रुपए मिले.

पर्पल कैप विजेता को कितनी प्राइज मनी मिली?

पर्पल कैप विनर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए मिले.

बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीतने में कामयाबी रही. अब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफीप र कब्जा जमाया है

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!