छत्तीसगढ़

मोटरसाइकिल चोरी में 05 अपचारी बालकों सहित कुल 7 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

रायपुर : दिनांक 14/06/2022 को प्रार्थी त्रिवेदी कुमार पात्रे निवासी बैकुंठ का थाना उपस्थित आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि TVS एक्सल CG 04 MG 0130 किमती 15000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायमकर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।दौरान पतासाजी को मुखबिर सूचना के आधार पर छोटूराम निषाद के साथी विधिसंघर्षरत बालकों से पूछताछ करने पर तीनो मिलकर मोटरसाइकिल को चोरी करना नंबर प्लेट कहीं पर गिर जाना बताया जिनके संयुक्त कब्जे से चोरी गये TVS एक्सल क्र.CG 04 MG 0130 जिसका इंजन नंबर DP1FJ2424493 चेचिस नंबर TMD 621EP19J3F3319 कीमती 15000/- जप्त किया जाकर आरोपी/अपचारी बालकों के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर सूचना उनके परिजनों को दी गई,आरोप धारा अजमानतीय होने व प्रकरण में विवेचना अपूर्ण होने से पृथक-पृथक न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

अप.क्र.352/22 धारा:- 379,34 भादवि;विवरण:- प्रार्थी राकेश कुमार वर्मा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/08/2022 के दोपहर 02:00 बजे वाहन एक्टीवा क्र CG 04 FJ 9704 में सामान खरीदने रेल्वे स्टेशन के पास तिल्दा गया था तथा वाहन को खड़ी कर लॉक कर किराना दुकान टंडवा गया था सामान खरीदकर वापस आया तो देखा एक्टीवा वाहन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायमकर माल-मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।दौरान पतासाजी मुखबिर सूचना के आधार पर छोटूराम निषाद के साथी विधिसंघर्षरत बालकगण से पूछताछ करने पर तीनो मिलकर एक्टीवा को चोरी स्वीकार करना स्वीकार किया जिनके संयुक्त कब्जे से एक्टीवा वाहन क्र.CG 04 FJ 9704 इंजन नंबर JF5DE80042748 चेचिस नंबर ME4JF501AD8043189 *कीमती 15000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी/अपचारी बालकों के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर सूचना उनके परिजनों को दी गई,आरोप धारा अजमानतीय होने व प्रकरण में विवेचना अपूर्ण होने से पृथक-पृथक न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

अप.क्र.03/2022 धारा:- 41(1+4)जा.फौ./379,34 भादवि विवरण :- दिनांक 23/09/22 को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सासाहोली रेस्ट हाउस के पास तीन लड़का बिना नंबर की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा एक एक्टिवा मोपेड बिना नंबर प्लेट अपने में कब्जे में रखा हुआ जो संभवत चोरी का हो सकता है बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है उक्त सूचना पर पुलिस स्टाफ हमराह गवाहान सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए रवाना हुआ,मुखबिर के बताए अनुसार तीन लड़का मिला जिसके पास एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग लाल काला बिना नंबर प्लेट का व एक एक्टीवा रंग काला बिना नंबर प्लेट का मिला पूछताछ करने पर अपना नाम तरूण ध्रुव एवं उनके साथी विधिसंघर्षरत बालकगण जिनके कब्जे में रखे उक्त मोटरसाइकिल एवं एक्टीवा के कागजात प्रस्तुत करने के संबंध में धारा:-91 जा.फौ.का नोटिस दिया जो कोई कागजात नही होना लिखित देकर बताया कि एक माह पूर्व रेल्वे स्टेशन मांढर से मोटरसाइकिल पैशन प्रो को चोरी करना व बैकुण्ठ रेल्वे स्टेशन से एक्टीवा को चोरी करना व नंबर प्लेट निकालकर फेंक देना तथा दोनो मोटरसाइकिल को तीनो अपने-अपने काम से चलाना व मोटर सायकल/एक्टीवा को बिक्री हेतू ग्राहक का तलाश करना इसी दौरान पुलिस की नजर हम पर पड़ना मो.सा./एक्टीवा को पकड़ लेना मौके से मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग लाल काला जिसका नंबर प्लेट नही है जिसका इंजन नंबर HA10EUFHL00994 चेचिस नंबर MBLHALOBSFHLO1073 कीमती 30000/-₹ एवं एक्टीवा रंग काला जिसका नंबर प्लेट नही है, इंजन नंबर JF91EG5054190 चेचिस नंबर ME4JF918KMG054001 कीमती 30000/-₹ चोरी का माकूल संदेह पर अपराध धारा:-41(1+4) जा.फौ./379,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से विधिवत समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी/अपचारी बालक के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी की जाकर सूचना उसके परिजनों को दी गई है आरोप धारा अजमानतीय होने व असल माल दावेदार की पतासाजी विवेचना अपूर्ण होने न्यायिक रिमांड कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!