छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम अलर्ट : झड़ी से वातावरण ठंडा, न्यायधानी में रातभर झमाझम बारिश, प्रदेश में मानसून तंत्र 19 सितंबर से फिर सक्रिय होने की संभावना

छत्तीसगढ़/बिलासपुर। Bilaspur Weather Update: न्यायधानी में एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पांचवे दिन भी झड़ी ने शहर को अस्त व्यस्त कर दिया। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक होती रही। फिलहाल नमीयुक्त हवा चलने से वातावरण ठंडा हो चुका है। बारिश को लेकर सिस्टम अभी बना हुआ है। मानसून तंत्र 19 सितंबर से फिर सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं।

रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं के बीच आज सवेरा हुआ। आसमान में अभी भी काले घने बादल हैं। लगातार झड़ी के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने लगा है। बिलासपुर में पारा 30 डिग्री के नीचे पहंुच गया है। वहीं रातभर बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गया है। बिलासपुर में 41.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया है। जबकि सबसे अधिक कोटा ब्लाक में 46.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिल्हा ब्लाक में सबसे कम 15 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया है।

जिले में औसत वर्षा 35.4 मिलीमीटर है। एक जून से अब तक बिलासपुर में 5162.9 मिलीममीटर वर्षा हो चुकी है। जबकि औसत वर्षा 5866 मिलीमीटर है। लालपुर स्थ्ाित मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून तंत्र बिलासपुर संभाग में थोड़ा कमजोर होने लगा है। प्रदेश में 19 सितंबर से एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है। जिसके बाद मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1024.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज रायपुर, 16 सितम्बर 2021

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1024.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 16 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1409.7 मिमी और कबीरधाम जिले में सबसे कम 803.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 878.6 मिमी, सूरजपुर में 1195.2 मिमी, बलरामपुर में 984.7 मिमी, जशपुर में 1008.9 मिमी, कोरिया में 953.8 मिमी, रायपुर में 885.1 मिमी, बलौदाबाजार में 936.7 मिमी, गरियाबंद में 997.4 मिमी, महासमुंद में 868.3 मिमी, धमतरी में 962.1 मिमी, बिलासपुर में 1032.6 मिमी, मुंगेली में 999.1 मिमी, रायगढ़ में 880.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 1025.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1302.1 दुर्ग में 970.1 मिमी, राजनांदगांव में 882.6 मिमी, बालोद में 845.8 मिमी, बेमेतरा में 1116.3 मिमी, बस्तर में 1025.1 मिमी, कोण्डागांव में 1000.5 मिमी, कांकेर में 967 मिमी, नारायणपुर में 1166.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1101 मिमी,सुकमा में 1337.9 मिमी, और बीजापुर में 1138.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!