छत्तीसगढ़

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार…

रायुपर – प्रार्थी मुकचंद निर्मलकर ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम माना बस्ती रायपुर में रहता है तथा कृषि का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 21.02.2023 को अपने दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/डीएक्स/3279 से एक्सप्रेस-वे होते हुए डुमरतराई जा रहा था कि वह जैसे ही जैन पब्लिक स्कुल के आगे पहुंचा था उसी समय दोपहिया वाहन में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी दोपहिया वाहन को प्रार्थी के दोपहिया वाहन के सामने अड़ा कर प्रार्थी को रोककर उसके पास आये तथा प्रार्थी के जेब में रखे मोबाईल फोन को लूटने लगे प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर प्रार्थी के सिर पर डण्डा से वार चोट पहुंचाकर प्रार्थी का मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 71/2023 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा पूर्व में घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अनुर भारती को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी अनिल निहाल एवं 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत है के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अनिल निहाल एवं विधि के साथ संघर्षत बालक को भी पकड़ा गया।

तीनों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन जप्त* कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी/अपचारी द्वारा आरोपी अनुर भारती की दोपहिया वाहन से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया था तथा कुछ दिनों पूर्व ही आरोपी अनुर भारती के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 322/23 धारा 327 भादवि. का प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से दोपहिया वाहन को जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया था तथा उक्त दोपहिया वाहन वर्तमान में थाना तेलीबांधा में उक्त प्रकरण में जप्त है।

गिरफ्तार- 01. अनुर भारती उर्फ बाबता पिता भीखमदास भारती उम्र 37 साल निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नं. 21 रूम नं. 06 थाना खम्हारडीह रायपुर।

02. अनिल निहाल पिता दिलीप निहाल उम्र 23 साल निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नं. 03 रूम नं. 02 थाना खम्हारडीह रायपुर।

03. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!