छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मंगलसूत्र लॉकेट चोरी करने वाला गिरोह कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भीड़ का लाभ उठाकर करते थे चोरी

बिलासपुर : प्रार्थीया श्रीमती ज्योति देवांगन एवं श्रीमती मंजू सिंह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक दिनांक 16/04/2022 को शाम करीब 7:00 बजे ह्ट्री चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर में जयंती के अवसर पर पूजा पाठ एवं दर्शन करने गई थी काफी भीड़ भाड़ लगा हुआ था भीड़ का लाभ उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके गले से मंगलसूत्र को चोरी कर लिया गया जिनकी रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर मैम को अवगत कराया गया जिनसे कड़े निर्देश प्राप्त कर चोरी गए मंगलसूत्र के संबंध में मुखवीरों को तैनात किया गया इसी तारतम्य में आज दिनांक 18 /4 /2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चोरी के मंगलसूत्र को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रही है की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा टीम गठित किया गया एव 7 महिलाओं को घेराबंदी कर गोलबाजार एवम हटरी चौक से पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी किए मंगलसूत्र को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया एवं विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

नाम आरोपी प्रकरण क्रमांक 1

1, लता धमड़े पति सिकंदर धमडे उम्र 35 साल दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी कोरबा

2, सोना धमदे पति किशन उमर 24 साल दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी कोरबा

3, रत्ना धमदे पति नरेंद्र उम्र 35 साल दादर खुर्द मानिकपुर चौकी कोरबा

4, सुनीता देडहे हे पति गोपी उम्र 35 साल सकरेली भाटा बंजारी मंदिर बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा

प्रकरण क्रमांक 2 

1, हिना डेढ़े पति करण दउम्र 30 साल साकिब दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा

2, रीना देढ़े पति कपूर उम्र 40 साल साकिन दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा

3, अनार धमधे पति सीताराम उम्र 45 साल साकिन दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा

विशेष योगदान 

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य उप निरीक्षक रविंद्र यादव , सुरेन्द्र तिवारी भानु पात्रे प्रधान आरक्षक संतोष केरकेट्टा,निर्मल सिंह आरक्षक गोकुल जांगड़े ,अजय शर्मा प्रेम सूर्यवंशी ,रंजीत खांडे ,कमलेश सूर्यवंशी इंद्रजीत पटेल, धरम,सुभाष मरावी ,महिला आरक्षक प्रियंका सिंह, सुनीता ,गीता दास सोनजीरा,आशा नेताम सूरज डेहरिया का विशेष योगदान रहा

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!