छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाईन ठगी करने वाले मुख्य सरगना सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, रैकेट बनाकर बड़े पैमाने पर ठगी करते थे आरोपी..

बिलासपुर : प्रार्थी जसविंदर कुमार पिता विनय कुमार निवासी रेल्वे कालोनी, तारबाहर द्वारा तोरवा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि प्रार्थी को अपने पैतृक मकान निर्माण के लिये लोन की आवश्यकता थी, जिस कारण वह लोन के लिये ऑन लाईन वेबसाईट सर्च कर रहा था इस दौरान अज्ञात आरोपीगण के द्वारा मुद्रा फाइनेंस एवं बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर 4,32,535 रु. की ऑन लाईन ठगी कर ली गई ।

थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर साइबर सेल से तकनिकी साक्ष्य एकत्र किये गये जिसके विश्लेषण पर पाया गया कि आरोपीगण शातीर हैं जो पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिये स्थान बदल-बदल कर ठगी की घटना कारित करते हैं । इस दौरान थाना तोरवा से 05 सदस्यीय पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये दिल्ली तथा गुडगांव रवाना किया गया जहां पुलिस टीम ने तकनिकी साक्ष्य व फिल्ड वर्क के आधार पर आरोपियों का वर्तमान ठिकाना म.प्र. के कटनी में होना पाया जहां से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त मोबाईल फोन, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, लेपटॉप, टेबलेट, विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम कार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक तथा ठगी के रकम में से 2,55,000 रु. नगद बरामद किया गया। मामले में जप्त बैंक खातों का अध्ययन कर बैंक खातों स्थित रकम को होल्ड कराने हेतु संबंधित बैंक को पत्राचार किया जावेगा ।

नाम आरोपी : 1. रविन्द्र कुमार पिता नन्दलाल उम्र – 26 वर्ष निवासी- पिण्डरा थाना, जिला – वाराणसी (उ.प्र.) – ( मुख्य सरगना सर्च इंजन की वेबसाईट तैयार करना ) 2. विकाश कुशवाहा पिता प्रमोद कुशवाहा उम्र- 24 वर्ष निवासी- माडर, थाना-, विजयपुर, जिला- गोपाल गंज (बिहार) – (च्वाईस सेंटर में काम कर बैंक में खाता खोलने का कार्य करना) 3. सुजित कुमार मुखिया पिता उमेश मुखिया उम्र – 26 वर्ष निवासी ग्राम बेहारी थाना बेहारी जिला – दरभंगा, बिहार (ऑन लाईन पैसे का ट्रान्जेक्शन का कार्य करना ) जिला – बिलासपुर

आरोपियो के कब्जे से 2.55 लाख नगद सहित 4.5 लाख से अधिक की संपत्ती जप्त नग विभिन्न 01 नग लेपटॉप, 01 नग टेबलेट 04 नग मोबाईल फोन, 06 कंपनियों के सिम कार्ड, 31 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम कार्ड, 14 नग बैंक पास बुक, 12 नग चेक बुक भी बरामद

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!