छत्तीसगढ़

रायपुर : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों के साथ आरोपी गिरफ्तार, टेबलेट बिक्री करते किया गया आरोपी को गिरफ्तार..

रायपुर : दिनांक 19.10.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी सतनाम चैक पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम देव नारायण साहू निवासी गरियाबंद का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब में स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में देव नारायण साहू से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी देव नारायण साहू के कब्जे से 144 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा बिक्री रकम जप्त किया गया।

आरोपी देवनारायण साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कांदूल निवासी बाबा हसन उर्फ मोह. हसन एवं उसके साथी शंकर ठाकुर द्वारा कांदूल स्थित एक मकान में 04-05 कार्टून में उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट छिपाकर रखना तथा बाबा हसन एवं शंकर ठाकुर से ही उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को प्राप्त करना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी देवनारायण साहू को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कांदुल स्थित उक्त मकान में जाकर रेड कार्यवाही करते हुए 04 कार्टून में रखें कुल 57,600 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। इस प्रकार आरोपी की निशानदेही पर कुल 57,744 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 4,00,000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 594/22 धारा 22(बी), 22(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

घटना में संलिप्त आरोपी बाबा हसन उर्फ मोह. हसन वर्तमान में जेल निरूद्ध है। आरोपी बाबा हसन उर्फ मोह. हसन को दिनंाक 11.10.2022 को थाना आजाद चैक क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों के साथ गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 306/22 धारा 22(बी), 22(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी शंकर ठाकुर फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी देव नारायण साहू इस अवैध काले व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में जो भी नाम सामने आयेंगे उन पर भी कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार आरोपी – देवनारायण साहू पिता नारद राम साहू उम्र 35 साल निवासी न्यू पुरैना चर्च के सामने थाना न्यू राजेन्द्र नगर मूल निवासी ग्राम कुरूद थाना पान्डुका जिला गरियाबंद।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!