छत्तीसगढ़

बिलासपुर शहर की सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु यातायात मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का नया स्वरूप..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- पूर्व में यातायात मुख्यालय से मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया था जिसमें आज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए “ड्यूक कंपनी” की बाइक जोकि सर्वसुविधा युक्त एक ही कलर (ब्लैक कलर )में पुलिस सायरन, लाऊड हेलर, हेलमेट एवं मोटर साइकिल में यातायात बिलासपुर पेट्रोलिंग अंकित किया, पेट्रोलिंग पार्टी को यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये । इन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर श्री रोहित बघेल उपस्थित रहे।

मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम में आवंटित की गई वाहन एवं उनका पेट्रोलिंग बीट निर्धारित करते हुए गठन किया गया है, साथ ही साथ यातायात के अधिकारियों को भी बिट निर्धारण किया गया है जो आम रास्तों एवं नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों एवं येलो लाइन से बाहर खड़ी वाहनों पर नोटिस चस्पा मोटर, मोटरएमोलाइजर लॉक तथा आवश्यकतानुसार वीकल लिफ्ट वाहन की सहायता से लिफ्टिंग की कार्यवाही करेंगे। मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग पार्टी में संचार संपर्क के लिए सभी पेट्रोलिंग पार्टियों को वायरलेस सेट दिया गया है जो सीधे बिलासपुर कंट्रोल रूम यातायात मुख्यालय एवं संबंधित यातायात थानों से निरंतर संपर्क में रहेंगे, यातायात मोटर साइकिल पेट्रोलिंग यातायात के पाचो थानो में आवंटित किया गया है जो कि अपने बीच क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करते रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया की यातायात पेट्रोलिंग टीम आप अपने बीट में लगातार पेट्रोलिंग करें तथा दुकानदारों द्वारा आम रास्तों पर सामान आदि फैलाने की प्रवृत्ति पर रोक हेतु उन्हें समझाइश देवें।

आम रास्तों पर लगने वाले ठेले रिक्शा ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित कराने एवं नो पार्किंग में हम रॉन्ग पार्किंग पर नोटिस चस्पा वीकल्स लॉक जैसी प्रभावी कार्यवाही की जावे।

बीट के बाजार परीक्षेत्र भीड़ वाले चौक-चौराहों एवं मार्गों पर पीक आवर में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए , यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही साथ समय-समय पर यातायात के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से पेट्रोलिंग ड्यूटी के संबंध में उन्हें जानकारी दिए जाने की बात उन्होंने कही।

इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित कुमार बघेल ने बताया कि- शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाए जाने हेतु यातायात के पांचों थानों में बीट प्रणाली लागू करते हुए क्रमशः थाना यातायात लिंक रोड मे 03, थाना यातायात कोतवाली में 05, यातायात सरकंडा में 02,यातायात मंगला में 02, यातायात तिफरा में 02 कुल 14 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है।

जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निम्नानुसार ड्यूटी संबंधी दायित्व सौपी गई हैं।

01- मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर उपलब्ध अधिकारी एवं जवान अपनी नियत पेट्रोलिंग बीट की संपूर्ण जानकारी रखेंगे।

02- क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात मुख्यालय एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को अपने लोकेशन नोट कराएंगे संचार व्यवस्था के माध्यम से सतत संपर्क में रहेंगे।

03- आम रास्तों नो पार्किंग जोन एवं रॉन्ग पार्किंग में खड़ी वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही करेंगे।

04- यातायात मुख्यालय एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिलने वाले दिशा निर्देशों का त्वरीत पालन करेंगे।

05- साथ ही आवश्यकतानुसार नो पार्किंग व आम रास्तों पर से क्रेन की सहायता से व्हीकल लिफ्टिंग की कार्यवाही भी की जावेगी।06- बीट पेट्रोलिंग ड्यूटी दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो यह सुनिश्चित की जावेगी किसी भी स्थिति में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित ना हो।

07- बीट क्षेत्र में लगने वाले पसरा दुकान, फल एवं सब्जी ठेला पेंडल एवं ऑटो रिक्शा नहीं लगने देंगे ,साथ ही क्षेत्र के वेंडिंग जोन/ नॉन वेंडिंग जोन की पूरी जानकारी रखेंगे।

08- इसी प्रकार अपने बीट के क्षेत्र की पार्किंग स्थल एवं नो पार्किंग जोन की संपूर्ण जानकारी रखेंगे एवं उसका अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

बिलासपुर शहर की सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु यातायात मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम के गठन से शहर यातायात व्यवस्था में सुधार परिलक्षित होगी समय-समय पर पेट्रोलिंग टीम के कार्य एवं क्षेत्रों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण यातायात के प्रभारी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा ताकि पेट्रोलिंग पार्टी के कार्यों मे आवश्यकतानुसार सुधार किया जा सके। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!