कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़

लॉकडाउन का पालन करने ने की अपील, निकाला फ्लैग मार्च, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देकर समझाईश दी गयी…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बालोद :- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला बालोद में लागू लॉकडाउन के परिपेक्ष्य में लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं इस दौरान अपने घरों में ही रहने, अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने व इस दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहीयर जैसे- सोशल डिस्टेसिंग व उचित तरीके से मास्क धारण करना इत्यादि के संबंध में अपील करते हुए आज दिनांक 30.04.2021 को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में हमराह अधिकारियों व अन्य स्टॉफ के साथ सर्वप्रथम बालोद शहर के विभिन्न मार्गों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम बालोद से प्रारंभ होकर मधु चौक, गंजपारा, जवाहरपारा, खाल्हेपारा, बुधवारी बाजार, पाण्डेपारा, संजयनगर होते हुए योगी चौक पहुंचकर सदर बाजार बालोद का पूरा भ्रमण कर मधु चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए दुध गंगा से कुंदरूपारा इत्यादि जगहों में भ्रमण कर आगे की फ्लैग मार्च हेतु राजहरा के लिए रवाना हुआ।

तत्पश्चात बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम दानीटोला, गुजरा, कुसुमकसा इत्यादि ग्रामों में भ्रमण करते हुए दल्लीराजहरा शहर पहुंचकर फौब्बारा चौक, गुप्ता चौक, घोडा चौक, शहीद वीरनारायण चौक, शहीद अस्पताल से शहर के मुख्य मार्गों व रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर चिखलाकसा होते हुए फ्लैग मार्च बालोद वापस पहुंची।

इसके पश्चात् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, श्री दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक कर नियमों का पालन करने की अपील करते हुए ग्राम पाररास, जुंगेरा, कोहंगाटोला, घुमका, जगन्नाथपुर, सांकरा, देवीनवागांव, लाटाबोड़, खपरी, बोरी, बिरेतरा, भेंगारी, पीपरछेड़ी, नेपानी, गोडरी, अमोरा, मुजगहन, करहीभदर, सांकरा, जमरूवा, जगतरा, पाकुरभाट, झलमला, सिवनी, हीरापुर इत्यादि ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान विभिन्न ग्रामों के चौक-चौराहों व घरों के सामने उपस्थित व्यक्तियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उन्हें घरों के अंदर ही रहने व बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देकर समझाईश दी गयी।

आज के फ्लैग मार्च में कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के हमराह एसडीओपी श्री दिनेश कुमार सिन्हा, सीएसपी श्री अब्दूल अलीम खान, डीएसपी श्री प्रशांत पैकरा, डीएसपी श्री कमलजीत पाटले, डीएसपी सुश्री तनुप्रिया ठाकुर, थाना प्रभारी राजहरा टी.एस. पट्टावी, यातायात प्रभारी निरीक्षक रामसत्तु सिन्हा, थाना बालोद पेट्रोलिंग पार्टी से उनि शिशिर पाण्डेय व संबंधित थानों के पेट्रोलिंग पार्टी अन्य स्टॉफ शामिल रहे लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!