कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़

रायगढ़ : शहर के सभी वार्ड, मोहल्लों तथा प्रत्येक गांव में होगी पुलिस की पहुंच, लापरवाही पर जुर्माने के साथ होंगे एफआईआर…..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- कल 14 अप्रैल 2021 के सुबह 6:00 बजे से लगने वाले लॉकडाउन को सफल बनाने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा आज जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग अपने कार्यालय से लिया गया है । उनके कक्ष में एडिशनल एसपी, सीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी सहित शहर के थाना, चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे । वर्चुअल मीटिंग में जुड़े अधिकारियों को सर्वप्रथम एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को बताते हुए की जाने वाली कार्यवाही स्पष्ट किए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को लॉकडाउन सफल बनाने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संक्रमण रोकने लगाए जाने वाले लॉकडाउन का इसके पहले जिला पुलिस, प्रशासन व आमजन के सहयोग से बखूबी पालन कराई है । इस लॉकडाउन को भी सफल बनाने पुलिस की चौंक-चौबंध व्यवस्था होगी, सभी थाना क्षेत्रों में पर्याप्त संसाधन के साथ बल आज ही उपलब्ध करा दिया जावेगा । प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड, मोहल्लों एवं प्रत्येक गांव में पुलिस कि सतत निगाहें रहें । प्रत्येक गांव में अधिकारीगण जाकर व्यवस्था देखें और गली, मोहल्लों में भी बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही करें । किसी भी हालत में बेरियर में लगे कर्मचारी बेरियर नहीं छोड़ेंगे, बेरियर में लगे कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क में होंगे, कोई समस्या आने पर तत्काल कर्मचारी अवगत करायेंगे । यह संपूर्ण लॉकडाउन है, इसमें आवश्यक वस्तुओं के लिए भी समय निर्धारित है, निर्धारित समय के बाद बेवजह घूम रहे लोगों पर प्रभारीगण जुर्माना की कार्यवाही करेंगे ।

स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारी, प्रैक्टिकल परीक्षा के परीक्षार्थी व आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी बगैर आईकार्ड/पहचान पत्र वालों को आईकार्ड के साथ बाहर निकलने निर्देशित करें, जिले में कहीं से भी आमजन से अभद्र व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए । सख्ती के लिए आवश्यक रूप से जुर्माने के साथ एफआईआर की कार्यवाही करें । प्लांट एरिया वाले थाना प्रभारी प्लांट के अंदर जाकर चेक करेंगे यह कार्यवाही लॉकडाउन के बाद भी करें तथा वहां भी बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग दोनों पर कार्यवाही करें आवश्यक हो तो बगैर पूछे एफआईआर दर्ज कर अवगत करें ।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर काफी खतरनाक है, सभी प्रभारीगण अपने स्टाफ को सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगे । सभी पुलिसकर्मी सावधानी बरततें हुए ड्यूटी सम्पादित करें । उन्होंने प्रभारियों से कहा कि लॉकडाउन दौरान बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को दिक्कतें होंगी । इसके पहले लॉकडाउन दौरान समाजसेवी, सामाजिक संगठनें एवं पुलिस अधिकारीगण स्वयं से आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था कर जरूरतमंदों की मदद किए हैं । थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र में मदद के लिए आगे आने वाले लोगों से सहायता प्राप्त कर अपने जवानों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करें ।

शहर में लॉकडाउन के लिये लगाये गये बल को आज शाम कोतवाली थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा ब्रीफ किया गया । वर्चुअल मीटिंग में अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप जवानों को कहा गया कि लॉकडाउन का पालन कराने सख्ती बरतना आवश्यक है परन्तु सख्ती के साथ शालिनता भी बेहद जरूरी है इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे गलत संदेश जावे, लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के लिये बाहर निकलने वाले तथा बेवजह बाहर घूमने वालों की पहचान हो जावेगी । लापरवाही बरतने वालों तथा नियमों की अनदेखी करने वालों पर जिला पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी, सभी स्वयं सावधानी बरतते हुए कार्य सम्पादन करें । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!