थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर दिनांक 26.10.24 को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पचपेड़ी में आरोपीया माया मधुकर पति स्व हरभजन मधुकर 29 साल निवासी बस स्टैंड पचपेड़ी अपने दुकान में 07 लीटर कीमती 1400 रुपए अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे में रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है
आरोपीया _ माया मधुकर पति स्व. हरभजन मधुकर उम्र 29 साल निवासी बस स्टैंड पचपेड़ी थाना पचपेड़ी