छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में सर्दी के बीच झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट..

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल झमाझम बरसे। इसके चलते मौसम पूरी तरह से बदल गया है। बारिश के चलते फसल नुकसान ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके जिले के मौसम के ताजा अपडेट।

छत्तीसगढ़ में सर्दियों की बीच बादल छाने से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेशभर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी शाम 6 बजे से मौसम ने करवट ली है। राजधानी के कई जगहों में बारिश हुई है, जिसके बाद रायपुर में मौसम का पारा गिर गया है। फिलहाल जोरदार हवा के चलते ठंड बढ़ गई है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बैंकुठपुर, कवर्धा में पिछले काफी वक्त से बारिश हो रही है वहीं, बस्तर के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र के अनुसार समुद्र से आ रही नमी के चलते बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके प्रभाव के चलते सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गरैला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबार, जांजगीर, रायपुर, बालोदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनादगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिलों के अलग अलग हिस्सों में अगले 2 दिनों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि बादल छाने के बाद भी कई जिलों के न्यूनतम तापमान में खास अंतर नहीं आया है।

कब से गिरेगा पारा

प्रदेश में छाए बादल छटने के साथ ही तामपान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिनों बाद यानी सोमवार से प्रदेश में तामपान गिर सकता है। बादल छाने के चलते दो दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं है। हालांकि इनके छटते ही पारा गिर सकता है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!