छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल, बलरामपुर में दर्ज किया गया 3.3 डिग्री तापमान, शीतलहर चलने के आसार..

मौसम अपडेट : राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला गया है. लोगों को ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों के अलावा अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 17 दिसम्बर को उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों के एक-दो पॉकेट में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में ठंड बढ़ी है.

रायपुर में जहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं माना में पारा 7.7 डिग्री पर चला गया. यह सामान्य से 5.8 डिग्री कम है. बिलासपुर में पारा 10.6 डिग्री, पेंड्रारोड में 6.6 डिग्री, अंबिकापुर में 4.0 डिग्री, जगदलपुर में 8.5 डिग्री दुर्ग में 7.2 डिग्री और राजनांदगांव में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया है कि प्रदेश में आगामी 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने के साथ कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री तक क्रमिक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में सबसे कम 3.3 डिग्री तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया. बताया गया है कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. अगले 2 दिनों के दौरान इसके और अधिक चिन्हित होने और पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है रायपुर में -अगले 24 घंटों के दौरान आकाश आंशिक बादल रहने की संभावना जताई गई है.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!