बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल आधिकारिक तौर पर एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें रविवार रात सामने आईं। खुद वरुण ने भी शादी का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और उसे बेहद खास कैप्शन दिया। लिखा, “जीवन भर का प्यार बस अभी ऑफिशियल बना है।
दोनों की शादी बेहद भव्य तरीके से अलीबाग (महाराष्ट्र) के The Mansion House Resort में हुई। कार्यक्रम में परिवार के करीबी लोग भी रहे। इनकी शादी हिंदू परंपरा के अनुसार घर वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि शादी तो मई 2020 में ही होनी थी, पर कोरोना वायरस की दस्तक के कारण यह टल गई और आखिरकार अब हो पाई।