कांकेर : शासकिय कोमल देव अस्पताल कांकेर के सामने लक्ष्मी मेडिकल के नाम से मेडिकल दुकान है दिनांक 25.12.2024 को इसके माताजी का देहांत हो जाने से करीब 03ः00 बजे दोपहर में यह अपने दुकान में ताला लगाकर अपने गांव चला गया था जो, दिनांक 29.12.2024 को सुबह करीब 08ः45 बजे अपने दुकान आया तो देखा दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ था तब यह दुकान में चोरी होने की अंदेशा से दुकान का शटर उठाकर दुकान अंदर गया तो देखा दुकान के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था दुकान के कांउटर में रखी नकदी रकम लगभग 26,000 रूपये नहीं था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर से टीम गठित कर संदेही आरोपी की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर गहन पतासाजी कर पुलिस टीम के अथक प्रयास से अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुंजाम को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ मेमोरण्डम कथन लेने पर आरोपी ने दिनाँक 29.12.2024 को प्रार्थी के मेडिकल दुकान में घुसकर नगदी 26,000 रूपये की चोरी करना एवं चोरी के पैसे से सेकंडहेंड सेमसंग कंपनी का मोबाईल खरीदना तथा 4890 रूपये पास में रखना व बाकी पैसे को खाने पीने में खर्च करना बताया जो आरोपी से सेमसंग मोबाईल एवं चोरी का 4890 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुजाम के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से आज दिनाँक 01.01.2025 को समय सदर में गिरफ्तार किया गया है।
Related Articles

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

नौकरी लगाने का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाकर, डरा-धमका कर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

किराए पर खाता देकर लोगों से ठगी करना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने किया फर्जी खाताधारकों के खिलाफ FIR….

पुरानी गाड़ियों के नंबर नए वाहन में ट्रांसफर हो सकेंगे, विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय, जानें..

ब्याज में पैसे देकर मोटर साइकिल एवं दस्तावेज़ गिरवी रखे 19 नग मोटर साइकिल किया गया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मस्तुरी : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मस्तुरी ब्लॉक पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की..

कृषक उन्नति योजना से अब खरीफ में दलहन-तिलहन, मक्का तथा लघु धान्य फसलों का उत्पादन करने वाले कृषकों को मिलेगा आदान सहायता राशि का लाभ..

पुलिस अभिरक्षा से आजीवन कारावास से दंडित गैंगरेप के फरार आरोपियों को अंततः जशपुर पुलिस ने झारखंड से धर दबौचा..

युवती से मोबाइल फोन को लूट कर ले जाना आरोपी को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, CCTV फुटेज से पुलिस पहुंची आरोपी तक..
