कांकेर : शासकिय कोमल देव अस्पताल कांकेर के सामने लक्ष्मी मेडिकल के नाम से मेडिकल दुकान है दिनांक 25.12.2024 को इसके माताजी का देहांत हो जाने से करीब 03ः00 बजे दोपहर में यह अपने दुकान में ताला लगाकर अपने गांव चला गया था जो, दिनांक 29.12.2024 को सुबह करीब 08ः45 बजे अपने दुकान आया तो देखा दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ था तब यह दुकान में चोरी होने की अंदेशा से दुकान का शटर उठाकर दुकान अंदर गया तो देखा दुकान के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था दुकान के कांउटर में रखी नकदी रकम लगभग 26,000 रूपये नहीं था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर से टीम गठित कर संदेही आरोपी की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर गहन पतासाजी कर पुलिस टीम के अथक प्रयास से अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुंजाम को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ मेमोरण्डम कथन लेने पर आरोपी ने दिनाँक 29.12.2024 को प्रार्थी के मेडिकल दुकान में घुसकर नगदी 26,000 रूपये की चोरी करना एवं चोरी के पैसे से सेकंडहेंड सेमसंग कंपनी का मोबाईल खरीदना तथा 4890 रूपये पास में रखना व बाकी पैसे को खाने पीने में खर्च करना बताया जो आरोपी से सेमसंग मोबाईल एवं चोरी का 4890 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुजाम के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से आज दिनाँक 01.01.2025 को समय सदर में गिरफ्तार किया गया है।
Related Articles

बिलासपुर: चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री 4 प्लास्टिक की बोरियो में भरकर बिक्री हेतु रखे हुए मोबाइल और उसके पार्टस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा; कल्कि अवतार के नाम से गांव में दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में शक के चलते…

गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा कार, बाइक समेत ₹21.20 लाख की संपत्ति जब्त…

सीपत/एसीसीयू पुलिस के द्वारा भाभी की हत्या करने वाले देवर को किया गिरफ्तार.. गैर के बदले अपने साथ संबंध बनाने से भाभी द्वारा मना करने पर दिया गया घटना को अंजाम…

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : पहाड़ों से आई ठंडी हवा से सरगुजा में शीतलहर:अंबिकापुर, दुर्ग में पारा नॉर्मल से 7° कम, राजनांदगांव सबसे गर्म; अब 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान..
