(दंतेवाड़ा) गौधन न्याय योजना से जिले के किसान हो रहे मालामाल..देखे खबर

अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट –
दंतेवाड़ा :- कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में गौठानो द्वारा 85 सौ क्विटंल गोबर खरीदा जा चुका है। जिससे 16 लाख 60 हजार का भुगतान भी किया गया है। लोगों को खेती के अतिरिक्त आय प्राप्त हुई है।

जिले में गोधन न्याय योजना में 68 गोठानो का निमार्ण किया जा रहा था। उसे बढाकर 107 ग्राम पंचायतो में गोठानो का निर्माण हो रहा है गौठानो में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट गोबर के दीये, गमले, मूर्तिया, अगरबत्ती, धूपबत्ती का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में लोंगो को अच्छी आय प्राप्त होगी। जिस ग्राम पंचायत में जितनी जल्दी गौठान का निर्माण होगा वहा उतनी जल्दी लोगों को आय प्राप्त होगा।

जिले के नकूलनार, हारम, झोडि़याबाडम आदि आदर्श गौठानो का निरीक्षण कर जल्द गौठान निर्माण कार्य पूरा किया जा सकता है। इन पंचायतों में लोग 4 से 5 हजार तक का गोबर प्रतिमाह बेच रहे है। जिसके लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों को आगे आना होगा। जिले में नरवा के सभी कार्य स्वीकृत हो गये है। जिले में वनअधिकार पत्र जिन्हे मिला है उन्हें 200 मानव दिवस का रोजगार दिया जा सकेगा। एक परिवार से यदि उनके पास जॉब कार्ड हो तो कितने भी व्यक्ति कार्य कर सकेंगे।
●● हिन्द भारत लाइव ●●
