Uncategorized
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित, राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर…

छत्तीसगढ़ में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल अंबिकापुर से देर रात रायपुर लौटे, उन्हें खांसी और हरारत की शिकायत थी तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी कोरोना के बेहद कम प्रतिशत संक्रमण है. सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है.