Uncategorized

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत गहनाझरियां में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 121 वीं जयंती मनाई गई

आज दिनांक 06/07/2022 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्राम पंचायत गहनाझरियां में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 121वीं जयंती बड़ी धूम -धाम से मनाई गई। नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ जिले के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे जी के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल के नेतृत्व में एवं ग्राम पंचायत गहनाझरियां के सचिव, पंच, पंचायत सदस्य एंव लैलूंगा ब्लाक के विजयी युवा मंडल, गहनाझरियां के जागरूक युवा मंडल, सती युवा मंडल के युवा साथियों द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि दिया गया।

देश की एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणि है। देश में दो विधान -दो निशान नहीं चलेंगे.. का नारा देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पूरा जीवन देश को दिया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 121 वीं जयंती पर युवा मंडलो द्वारा वृश्रारोपण कर उनको श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित किए। उन्होंने एक विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले और संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे आदर्श भी है और हमारे प्रेरणा स्त्रोत भी है। जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन करता हूं। कह के अपनी वाणी को विराम दिया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लैलूंगा ब्लाक – रमेश चौहान, चंदन पटेल

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!