हाथरस कांड : भाई और मां ने ही पीड़िता को मारा BJP के पूर्व विधायक ने किया चौंकाने वाला दावा…
हाथरस :- उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड को लेकर जमकर सियासत हो रही है. तमाम विपक्षी दल योगी सरकार को घेर रहे हैं. यही नहीं मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल से टीएमसी के भी 4 सांसद आज हाथरस पहुंच गए. कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पूर्व विधायक ने जो दावा किया है, उसके अनुसार तो पूरा केस ही उलटा है. कुल मिलाकर हाथरस केस में पुलिस, परिवार और अब पूर्व विधायक के बयान के बाद मामला पेचीदा होता दिख रहा है.
सीधा आरोप लगाया है कि युवती की हत्या उसके ही परिवारवालों ने की. उन्होंने दावा किया कि लड़की को उसके भाई और मां ने मारा है. राजवीर सिंह के अनुसार इस पूरे मामले में जातिवाद को लेकर सियासत खेली गई है. राजवीर सिंह पहलवान ने दावा किया कि चारों युवक निर्दोष हैं. उन्हें फंसाया गया है. ठाकुर बिरादरी के राजवीर सिंह पहलवान ने मामले में अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए कहा कि उन्हें जनता सबक सिखाएगी.
राजवीर पहलवान ने कहा कि मामला मारपीट का है. यदि मामले में चारों लड़कों पर एफआईआर होती तो उन्हें कोई शिकायत नहीं थी. लेकिन इस गैंगरेप के आरोप और गिरफ्तारी के बाद देहात के लोगों में गुस्सा है. उनकी क्षेत्र में तमाम लोगों से बात हुई है. ऐसे लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिनका जनाधार नहीं है. सरकार को बेवजह बदनाम किया जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि इस झूठे मामले को इस तरह से रचा गया कि पूरे देश में हाथरस बदनाम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें एसआईटी जांच पर पूरा विश्वास है. सच सामने आएगा. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के खिलाफ इतना गुस्सा है कि वे अगले चुनाव में क्षेत्र में घुस नहीं पाएंगे. जरूरत पड़ी तो इस मामले में संघर्ष किया जाएगा।