रायपुर : अनुकंपा नियुक्ति के लिए क्रमिक उपवास दसवे दिन भी जारी पूर्व राज्य परिवहन निगम (सी आई डी सी) के मृत कर्मचारियों के आश्रित उपवास में रहकर अनशन पर…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर :- छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश साहू एवं जिला अध्यक्ष सुखीराम धृतलहरे ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं में करोड़ों रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। जबकि पूर्व राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों के 75 परिवारों के आश्रितों को जब अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी तो उसमें चतुर्थ वर्ग के लिए रु. 15,600 न्यूनतम वेतन के आधार पर 75 परिवारों को सालाना लगभग रू. 1 करोड़ 40 लाख राशि का व्ययभार हैं, जो कि शासन द्वारा किए जा रहे अन्य व्ययों से बहुत कम है। संगठन ने राज्य शासन से मांग की है कि पूर्व राज्य परिवहन निगम, वर्तमान सीआईडीसी के आकस्मिक निधन हुए कर्मचारी साथियों के परिजन के क्रमिक उपवास का दसवां दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया हैं। कलेक्टर कार्यालय एवं मंत्रालय के अफसरों की लापरवाही के कारण ही अनुकंपा नियुक्ति के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है। वर्ष 2011 में अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिक्षा कर्मी के पद पर नियुक्ति की गई थी ।
वर्ष 2013 में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश की अवहेलना करते हुए सीआईडीसी के कर्मचारियों को नियुक्ति से वंचित कर दिया गया। निगम मंडलों के संचालक मंडल की बैठक में दिसंबर 2019 में लिए गए निर्णय के उपरांत भी आज तक अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय का पालन नहीं किया जाना भी अत्यंत निराशाजनक है। हताश होकर संगठन के तत्वाधान में परिजनों द्वारा क्रमिक उपवास दिनांक 2 अक्टूबर 2020 से कामरेड सत्तु शर्मा की मूर्ति के सामने,कामरेड नरेंद्र सिंह चंद्राकर कर्मचारी भवन सप्रे शाला परिसर में प्रारंभ किया गया है जो आज दिनांक तक निरंतर जारी है। वर्तमान में आंदोलन को शांति के साथ क्रमिक उपवास के रूप में किया जा रहा है। शासन द्वारा यदि कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो आंदोलन को उग्र रूप में परिवर्तित किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही शासन की होगी।
आज के उपवास में शामिल हुए परिजनों में भूपेंद्र साहू, देवीलाल शुक्ला, के के पांडेय, विवेक चौहान, मोहम्मद जुनैद, जगजीत सिंह, प्रेम नारायण साहू, देवेंद्र शर्मा द्वारा उपवास किया गया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम अनुकंपा नियुक्ति के आदेश को जारी करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश साहू, जिलाध्यक्ष सुखीराम धृतलहरे, उपाध्यक्ष गजेश यदु, महामंत्री प्रकाश शुक्ला, भीम लाल मोटघरे, प्रांतीय पदाधिकारी बेनी राम गायकवाड, ज्वाला कश्यप, पेंशनर संघ के सी एल साहू, विजय विश्वकर्मा, आशीष जायसवाल, अनीस अहमद बारी, भूपेंद्र शुक्ला, नारायण प्रसाद शर्मा, प्रेम लाल धुर्वे, सफीक खान, संतोष कुमार खुशरो, दीपक गोस्वामी, संजय शुक्ला, एसएन सेन, शोभाराम साहू, पवन कुमार गुरुपंच, संतराम साहू, विष्णु साहू, मोहम्मद फिरोज, संतोष यादव, गणेशराम कुंभकार, लक्ष्मण प्रसाद पनका, लक्ष्मण राम साहू, कोमल भारती गोस्वामी, रामकुमार सिन्हा, स्मृति साहू, संजय क्लाइव, पद्मावती साहू, विभा श्रीवास्तव, त्रिलोकी मानिकपुरी, रोशनी शर्मा, नीता काजवे एवं अन्य कर्मचारी साथियों को आज के इस आंदोलन में उपस्थित रहे.
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये