Uncategorized
याद ना रहे किसी का बर्थडे, तो WhatsApp खुद भेजेगा विश, जानें कैसे…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

प्ले स्टोर से एक थर्ड पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करें और Sign Up करें। अब मेन मेन्यू में दिए गए WhatsApp विकल्प पर टैप करें। इसके बाद Enable Accessibility पर क्लिक करने के बाद Use service पर टैप करें। अब आप जिसे भी वॉट्सऐप चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें और मैसेज टाइप करें। अब समय और दिन सेट करें। इस तरह आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर सेंड हो जाएगा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये