मास्टर ऑफ़ स्टेज एक नया टीवी रियल्टी शो आ रहा है जिसे ईस्वर चैनल पे टेलीकास्ट किया जाएगा..
मास्टर ऑफ़ स्टेज एक नया टीवी रियल्टी शो आ रहा है जिसे ईस्वर चैनल पे टेलीकास्ट किया जाएगा, शो मे डांसिंग सिंगिंग मॉडलिंग रैपर के ऑडिशन हो रही है, इसके ऑडिशन देश भर कई शहर मे प्रारम्भ हो चूका है, ग़ज़िआबाद दिल्ली नॉएडा राजस्थान &छ.ग. मे हो चूका है ऑडिशन जज देव क्षत्रिय सर (जिन्होंने कई बड़े बड़े शो के जजमेंट कर चुके है)&पारस गुप्ता सर (मास्टर ऑफ़ स्टेज टीवी शो के आर्गेनाइजर) दिवाली के बाद मध्यप्रदेश मे भी होने वाला है
पारस गुप्ता जी के अनुसार ऑडिशन के बाद सेलेक्ट प्रतिभागी को डायरेक्ट टीवी राउंड के लिए सेलेक्ट किया जाएगा फाइनल जज शीतल पैरी (फेम डांस प्लस, स्ट्रीट डांसर मूवी ) इस शो के ऑडिशन फीस सोलो 300, डुएट 400, ग्रुप 500 और इसके बाद टीवी राउंड मे सेलेक्ट प्रतिभागी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा &विनर को सर्टिफिकेट & 40000 रूपये दिए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए 7290975463