Uncategorized

जाति का धौस दिखाते हुए 1 व्यक्ति (आनंद झा) से फिर रवि कश्यप द्वारा की गई मारपीट, कई प्रकरणों में फसाने के साथ – साथ जान से मारने की दी धमकी…

जगदलपुर:- एक बार फिर रवि कश्यप उर्फ भुरू के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
शहर के संजय मार्केट में किसी आयोजन के दौरान मौजूद आनंद झा से गाली गलौज करते हुए रवि कश्यप के द्वारा उससे मारपीट किया गया है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया गया है।
आनंद झा ने बताया कि जब वह संजय मार्केट के पास किसी कार्यक्रम में उपस्थित होने पहुँचा था , थोड़ी देर बाद रवि कश्यप द्वारा वहाँ पहुँचकर उसके साथ गाली गलौज देना शुरू किया गया, जब मैंने उससे गाली का कारण पूछा तो वह मारपीट पर उतर गया साथ ही इस स्थान के अलावा कही और मिलने की धमकी देने लगा और जान से मारने के साथ साथ अन्य प्रकरणों में फंसाने की बात भी कहने लगा।
जब मैंने थाने आ कर इस मामले की शिकायत की तो वह थाना के पास आ कर मुझे देख लेने की धमकी एवम जाति प्रकरण में फ़साने की चेतावनी देने लगा।आपको बता दे कि कई मामलों में रवि कश्यप की शिकायत शहर के कई थानों में है, अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले हर शख्स को डराकर धमकाकर उसे रिपोर्ट बापस लेने का दबाब इस व्यक्ति के द्वारा बनाया जाता है। नशे की हालत में कई बार इस व्यक्ति एवम गैंग के द्वारा कई लोगो के साथ मारपीट कर जबरन उन्हें आदिवासी प्रकरण में फ़साने की धमकी देने का पुराना अंदाज रहा है। साथ ही अपने ऊपर कई बड़े नेताओं का हाथ भी होने का गुणगान बहुत हुआ है। बड़े बड़े मामलों पर भी इसके खिलाफ कोई बोलने वाला सामने नही आता है। इस मामले को ले कर आनंद झा के द्वारा कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दे कर न्याय की गुहार लगाई है।

देखते है इस मामले को ले कर पुलिस प्रशासन कैसी कार्रवाई करते नजर आती है ?

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞❤
error: Content is protected !!