Uncategorized
गीदम : 26/11 के बहादुर योद्धाओं को सलाम, नगर टीआई व ABVP छात्रों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गीदम से अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट -


अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट –
गीदम – मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को आज श्रद्धांजलि दी गई। उनका बलिदान स्मृति और इतिहास से कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आज पूरा देश 26/11 हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा हैं।

इसी तर्ज पर गीदम बस स्टैंड में ABVP के छात्रों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गीदम थाना टी आई गोविंद यादव एवं थाना स्टाफ व ABVP के छात्र प्रदेश कार्य कारणी सदस्य राजेंद्र सिंह ठाकुर, विनायक देवांगन, करीना कौमार्य, काजल कौमार्य, सौरभ जायसवाल और राजा सोनवानी उपस्थित थे। आतंकी हमले की 12वीं वर्षगांठ पर कोविड-19 के मद्देनजर सीमित संख्या में लोग एकत्रित हुए।

“अनिकेत शिवहरे”
9770747785