Uncategorized

(गीदम ब्रेकिंग) सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी दुर्घटनाग्रस्त, भतीजे ने फेसबुक के जरिये लगाई मदद की गुहार

अनिकेत शिवहरे….

दंतेवाड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि सोनी सोरी को मोटरसाइकिल से गिरने की वजह से गंभीर चोट आई है। अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से जाते वक्त हादसा हुआ है। इलाज के अस्पताल ले जाया गया है। दन्तेवाड़ा में अपने भतीजे लिंगाराम कोड़ोपी के साथ मोटरसाइकिल से जाते वक्त सोनी सोरी हादसे की शिकार हो गई। नाक से रक्त स्राव होने की वजह से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज डिमरापाल रेफर कर दिया गया है। लिंगा कोड़ोपी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये मदद मांगते हुए घटना की पुष्टि की है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2800642246859028&id=100007398394403https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2800642246859028&id=100007398394403

अनिकेत शिवहरे (हिंदभारत लाइव टीम)

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞❤
error: Content is protected !!