जशपुर : दिनांक 17.06.25 को ग्राम कवई निवासी तीन प्रार्थी क्रमशः कमलेश्वर नाग, उम्र 45 वर्ष, राजेश्वर यादव, उम्र 27 वर्ष व चिंतामणि नाग, उम्र 20 वर्ष के द्वारा थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, उनके द्वारा ग्राम कवई में मिर्च व टमाटर की खेती की गई है, जिसकी सिंचाई के लिए खेत में मोटर पंप लगाया गया था, कि दिनांक 14.06.25 की रात्रि को प्रार्थी कमलेश्वर नाग के, एक 2 एच पी के इलेक्ट्रोनिक पंप, जिसकी कीमत 15,500 रु है, व दिनांक 12.06.25 की रात्रि को प्रार्थी राजेश्वर यादव के 20, 000रु कीमत की 2 एच पी के होंडा कंपनी के पंप तथा दिनांक 01.06.25 को प्रार्थी चिंता मणि नाग के 10,000 रु कीमत के 1.5 एच पी, मोनोसेट कंपनी के इलेक्ट्रिक पंप को किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है।, आसपास पता साजी किए कहीं पता नहीं चला।
रिपोर्ट पर थाना सन्ना में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
चूंकि एक ही गांव में लगातार तीन किसानों की मोटर पंप चोरी हुई थी, अतः मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, चोरों की पता साजी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा पुलिस के द्वारा विवेचना दौरान संभावित संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, घटना दिनांक को दो संदेहियों क्रमशः फ़िरु राम नगेसिया व नंद लाल नागवंशी को घटना स्थल के पास घूमते हुए देखा गया था, जिस पर पुलिस के द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने आरोपी चोर फ़िरु राम नगेसिया व नंद लाल नागवंशी की निशानदेही पर चोरी के तीनों पंप को बरामद कर लिया है।
आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की विवेचना व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक श्री बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे, सुमन टोप्पो, रविन्द्र एक्का,आरक्षक अभय कुमार चौबे, मनोज कुमार जांगड़े व प्रवीण खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने ग्राम कवई में तीन सिलसिलेवार हुई, पंप चोरी का खुलासा करते हुए, दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-1. फ़िरू राम नगेसिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी कवई खैराडीपा , थाना सन्ना, जिला जशपुर (छ. ग)।
2. नंदलाल नागवंशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम लुड़ेग कोरवा बहार, थाना पत्थलगांव, वर्तमान निवास कवई खैराडीपा , थाना सन्ना, जिला जशपुर (छ. ग)।