छत्तीसगढ़

84 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार आरोपी में एक महिला भी शामिल…

बालोद दल्ली राजहरा : प्रार्थी रंजीत सिंह पन्नू पिता गुरूदयाल सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 09 दल्लीराजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नागेश कुमार धारा एवं उसके सहयोगी आरती द्वारा दोनो मिलकर लेट्स ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी दिलाने के नाम पर अपने खाता में अलग अलग किस्तों में कुल 84,30,000 रूपये जमा कराकर लेट्स ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी नहीं बनाया है तथा पैसा वापस न कर धोखाधड़ी करने की ‍रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र0 158/24 धारा 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी,‍ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दल्लीराजहरा श्री सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना राजहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु पूर्व में आरोपियों के निवास स्थान बैंगलोर कर्नाटक, केरल रवाना किया गया था किन्तु आरोपी अपने सकुनत से फरार था बाद गठित टीम द्वारा लगातार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी जो आरोपियों का तकनीकि साक्ष्य के माध्यम से पता तलाश करने पर कुछ महिनो से बैहर बालाघाट मध्यप्रदेश में होना पाया गया । जिसे थाना राजहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के छुपे स्थान बैहर बालाघाट मध्यप्रदेश में रेड कर पकडा गया आरोपीगण 01. नागेश कुमार धारा पिता स्व0 जनार्दन के उम्र 52 वर्ष सा0 कुडलू रामदास नगर कासरगोड़ थाना कासरगोड जिला कासरगोड केरल एवं 02. आरती पिता सीताराम वाई उम्र 52 सा0 सा0 कुडलू रामदास नगर कासरगोड़ थाना कासरगोड जिला कासरगोड केरल से पुछताछ करने पर प्रार्थी रंजित सिंह पन्नू को लेट्स फ्री ट्रेवल्स एजेंसी दिलाने के नाम पर रंजित सिंह से फोन पे, आरटीजीएस एवं चेक के माध्यम से आरोपी नागेश कुमार धारा अपने एक्सीस बैंक के खातों में दिनांक 16.11.2022 को 15 लाख रूपये एवं दिनांक 23.11.22 को 2.50 लाख रूपये, दिनांक 24.11.22 को 5 लाख रूपये, दिनांक 25.11.22 को 4 लाख रूपये, दिनांक 30.11.22 को 2.50 लाख रूपये एवं दिनांक 14.12.22 को 55 लाख रूपये इसप्रकार कुल 84 लाख रूपये आरोपी नागेश कुमार धारा अपने खातों में ट्रांसफर कराना तथा अपने महिला मित्र आरती जो आरोपी की एकाउंट से संबंधित एवं अन्य कार्यां की देखरेख करती है, के साथ मिलकर धोखाधडी करना बताने पर आरोपियों के कब्जे से एक नग डेल कंपनी का लेपटाप एवं 02 नग स्क्रीनटच मोबाईल को जप्त किया गया है तथा आरोपी नागेश कुमार धारा के खाता में वर्तमान 1,00,000 रूपये जमा है जिसे फ्रीज कराया गया है तथा आरोपियों को दिनांक 08.03.2025 को ‍गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड मे लिया गया था जिसे दिनांक 10.03.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल बालोद मे निरूध्द किया गया है ।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!