छत्तीसगढ़

नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की गई कार्रवाई…

रायपुर : नशे की हालत में वाहन चलाकर स्वयं तथा दूसरों की जान को जोखिम में डालने वाले तथा शहर के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर की कड़ी कार्यवाही जारी है। वर्ष 2024 में 16 दिसम्बर तक लगभग 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है। विगत वर्ष 2023 में भी 700 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी थी । इस अनुसार विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दोगुनी नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। कार्यवाही लगातार जारी है।

बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों का विश्लेषण करने पर अधिकांश दुर्घटना वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने से होना पाया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध निजात अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही नशेड़ी वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्रि 09 से 12 बजे तक शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाईजर मशीन की सहायता से नशेड़ी वाहन चालकों के की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया जहॉ माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक नशेड़ी वाहन चालक के विरूद्ध 10,000 (दस हजार रूपये) का भारी भरकम जुर्माना से दण्डित किया गया है।

वर्ष 2024 में नशेड़ी वाहन चालकों पर की गयी कार्यवाही की माहवार जानकारी:-

01. जनवरी – 24

02. फरवरी – 293

03. मार्च – 321

04. अप्रेल- 86

05. मई – 138

06. जुन – 125

07. जुलाई- 123

08. अगस्त- 51

09. सितम्बर- 93

10. अक्टूबर- 137

11. नवम्बर- 269

12. दिसम्बर- 234

इस प्रकार वर्ष 2024 में लगभग 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

अपील:- वाहन चालकों से अपील है, कृपया यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएॅ, किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन न चलाएॅ। ये स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, इससे जानमाल की हानी भी हो सकती है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर आर्थिक एवं मानसीक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों पर सख्त रूख अपनाते हुए अभियान कार्यवाही चला रही है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!