रायपुर : प्रार्थी पी.डब्लू.डी. विभाग में अर्धकुशल श्रमिक के पद पर कार्य करता है एवं प्रार्थी की पत्नी श्रीमती यमुना साहू पर्यटन विभाग में सूचना सहायक के पद पर कार्य करती है। दोनों रोज की तरह दिनांक 07.04.2025 को 09.30 बजे घर में ताला लगाकर अपने अपने काम पर निकल गये थे। काम से वापस दोनों एक साथ शाम 06.15 बजे घर पहुंचे देखे तो घर के दरवाजा का ताला दुटा हुआ था कमरा में जाकर देखे तो आलमारी का ताला खुला हुआ था सामान अस्त व्यस्त पड़ा था आलमारी में रखे सामान सोने का मंगल सूत्र 02 नग, सोने का कान का टॉप 01 नग, चादी का चैन 03 नग, चादी का छल्ला 04 नम, चांदी का पायल 05 जोडी, चादी का बिछिया 10 जोडी, चांदी का करधन 05 नग, चांदी की मूर्ति 02 नग बांदी का कटोरी चम्मच 02 सेट, चांदी का सिक्का 05 नग, नगद 45000 रू० जुमला किमती करीबन 1,43,000 रु० को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लिया गया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से अज्ञात आरोपी का पता तेलाष हेतु मुखबीर लगाया गया था पता तलाष दौरान मुखबीर के द्वारा बताया गया कि ब्रम्हदेव नगर के अजीत यादव सोना, चांदी का समान बिकी करने ग्राहक तलाष रहा है कि सूचना मिलने पर मुखबीर सूचना अनुसार अजीत यादव को पता तलाष कर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनाक 07.04.2025 को प्रोफेसर कालोनी कृषक नगर जोरा में करीब 12.30 बजे ताला लगे मकान में ताला तोड़कर सोना चादी एवं नगदी रकम चोरी करना कबूल कर चोरी किये चांदी के एक जोडी पायल को रोशन यदु उर्फ तमस को एवं चोरी किंये चांदी के एक जोडी पायल को हर्ष ध्रुव उर्फ बिटटू को बिकी करने देना बताया गया, रोषन यदु उर्फ उर्फ तमस, हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू को पता तलाष कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी अजीत यादव से एक जोडी सोने का टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, तीन नग वादी कॉ चाभी रिंग आठ नग चच्चो का चुड़ा, दो जोडी चांदी का पतला पायल, एक जोडी चांदी का मोटा पायल, आठ नग चांदी का बिछिया एच चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट दो टीसर्ट एवं आरोपी रोषन यदु उर्फ तमस से एक जोड़ी मोटा पायलें, चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट एक टीसर्ट तथा आरोपी हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू से एक जोड़ी मोटा पायल, घोरी किये रकम से खरीदे गये एक जीस पैन्ट एक टीसर्ट जप्त किया गया आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय अपराधं का होने से न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।प्रेस नोट
मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी सहित नगदी रकम की चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफत्तार
नामआरोपी- 01 अजीत यादव उर्फ करिया उर्फ कालू पिता पुनित राम यादव उम्र 19 वर्ष सा० ब्रम्हदेव नगर गुप्ता किराना स्टोर्स के पास लाभांडी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ०ग०
02 रोषन यदु उर्फ तमस पिता दिनेष यदु उम्र 19 उम्र वर्ष सा० ब्रम्हदेव नगर गौरा चौरा के पास लाभांडी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ०ग०
03 हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू पिता सूरज कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष सा० ब्रम्हदेव नगर वृद्धा अश्राम के पहले लाभांडी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ०ग०
आरोपीयों से जप्त मशरूका एक जोड़ी सोने का टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, तीन नग चांदी का चामी रिंग, आठ नग बच्चो का चुड़ा, दो जोड़ी चांदी का पतला पायल, एक जोड़ी चांदी का मोटा पायल, आठ नग चांदी का बिछिया एवं चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट दो टीसर्ट एवं आरोपी रोषन यदु उर्फ तमस से एक जोड़ी मोटा पायल, चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट एक टीसर्ट एवं एक जोड़ी मोटा पायल, चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट एक टीसर्ट जप्त जुमला कीमती
करीबन 1,30,000 रूप्ये
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पी.डब्लू.डी. विभाग में अर्धकुशल श्रमिक के पद पर कार्य करता है एवं प्रार्थी की पत्नी श्रीमती यमुना साहू पर्यटन विभाग में सूचना सहायक के पद पर कार्य करती है। दोनों रोज की तरह दिनांक 07.04.2025 को 09.30 बजे घर में ताला लगाकर अपने अपने काम पर निकल गये थे। काम से वापस दोनों एक साथ शाम 06.15 बजे घर पहुंचे देखे तो घर के दरवाजा का ताला दुटा हुआ था कमरा में जाकर देखे तो आलमारी का ताला खुला हुआ था सामान अस्त व्यस्त पड़ा था आलमारी में रखे सामान सोने का मंगल सूत्र 02 नग, सोने का कान का टॉप 01 नग, चादी का चैन 03 नग, चादी का छल्ला 04 नम, चांदी का पायल 05 जोडी, चादी का बिछिया 10 जोडी, चांदी का करधन 05 नग, चांदी की मूर्ति 02 नग बांदी का कटोरी चम्मच 02 सेट, चांदी का सिक्का 05 नग, नगद 45000 रू० जुमला किमती करीबन 1,43,000 रु० को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लिया गया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से अज्ञात आरोपी का पता तेलाष हेतु मुखबीर लगाया गया था पता तलाष दौरान मुखबीर के द्वारा बताया गया कि ब्रम्हदेव नगर के अजीत यादव सोना, चांदी का समान बिकी करने ग्राहक तलाष रहा है कि सूचना मिलने पर मुखबीर सूचना अनुसार अजीत यादव को पता तलाष कर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनाक 07.04.2025 को प्रोफेसर कालोनी कृषक नगर जोरा में करीब 12.30 बजे ताला लगे मकान में ताला तोड़कर सोना चादी एवं नगदी रकम चोरी करना कबूल कर चोरी किये चांदी के एक जोडी पायल को रोशन यदु उर्फ तमस को एवं चोरी किंये चांदी के एक जोडी पायल को हर्ष ध्रुव उर्फ बिटटू को बिकी करने देना बताया गया, रोषन यदु उर्फ उर्फ तमस, हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू को पता तलाष कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी अजीत यादव से एक जोडी सोने का टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र, तीन नग वादी कॉ चाभी रिंग आठ नग चच्चो का चुड़ा, दो जोडी चांदी का पतला पायल, एक जोडी चांदी का मोटा पायल, आठ नग चांदी का बिछिया एच चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट दो टीसर्ट एवं आरोपी रोषन यदु उर्फ तमस से एक जोड़ी मोटा पायलें, चोरी किये रकम से खरीदे गये एक जींस पैन्ट एक टीसर्ट तथा आरोपी हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू से एक जोड़ी मोटा पायल, घोरी किये रकम से खरीदे गये एक जीस पैन्ट एक टीसर्ट जप्त किया गया आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय अपराधं का होने से न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
नाम आरोपी- 01 अजीत यादव उर्फ करिया उर्फ कालू पिता पुनित राम यादव उम्र 19 वर्ष सा० ब्रम्हदेव नगर गुप्ता किराना स्टोर्स के पास लाभांडी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ०ग०
02 रोषन यदु उर्फ तमस पिता दिनेष यदु उम्र 19 उम्र वर्ष सा० ब्रम्हदेव नगर गौरा चौरा के पास लाभांडी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ०ग०
03 हर्ष ध्रुव उर्फ बिट्टू पिता सूरज कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष सा० ब्रम्हदेव नगर वृद्धा अश्राम के पहले लाभांडी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ०ग०