रायपुर : दिनांक 30.10.2024 को प्रार्थिया सरस्वती बाई ध्रुव पति बलराम, उम्र 34 वर्ष, जो मृतक के साथ पिछले 5-6 वर्षों से पत्नी की तरह रहती थी, की सूचना पर कि मृतक सुंदर साहू पिता नंदराम साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी लवन जिला बलौदा बाजार का शव रहेजा निर्वाण परिसर के अंदर डबरी के पास बाउंड्रीवॉल के नीचे पड़ा है, की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच कार्यवाही के दौरान मृतक के शव में आई चोटों को देखते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की मारपीट कर मृत्यु करने के संबंध में अपराध क्रमांक- 456/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एन. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर श्री केशरीनंदन नायक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु थाना खम्हारडीह को निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान गवाह अनिल धीवर के बयान पर से मृतक सुंदर साहू के मित्र संदेही प्रेमशंकर साहू को अंतिम बार मृतक के साथ देखे जाने की सूचना पर संदेही प्रेमशंकर साहू की पतासाजी कीयह गई जिसे दिनांक 01.11.2024 को संदेही प्रेमशंकर साहू को उसके परिजन के गाँव चिरको जिला महासमुंद से पूछताछ हेतु लाकर पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक 29-30. 10.2024 के दरम्यान की रात दोनों सुंदर साहू की मोटरसाइकिल से कचना क्षेत्र में घूमने फिरने एवं रात्रि करीब 03:00 बजे रहेजा निर्वाना परिसर डबरी के पास प्रार्थी सरस्वती के घर संदेही प्रेमशंकर साहू का आना जाना मृतक सुंदर साहू को पसंद नहीं था तथा संदेह करता था।इसी बात को लेकर घटना दिनांक को मृतक संदेही प्रेमशंकर को सरस्वती के घर जाने से मना करने पर आवेश में आकर आज मामला ही खत्म कर देता हूँ कहते हुए पास में पड़ी लकड़ी की पटिया से जिसमें कील लगा हुआ था से आरोपी प्रेम शंकर साहू द्वारा हत्या की नियत से तीन-चार बार मृतक सुंदर साहू को सिर में मारने से सुंदर साहू वहीं पर गिर पड़ा और मृत जानकर सुंदर साहू के शव को छिपाने हेतु डबरी के पास बाउंड्रीवाल के नीचे रखकर सुंदर साहू के मोबाइल एवं उसकी मोटरसाइकिल को आरोपी लेकर फरार हो गया था। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकारने एवं अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 01.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।