बिलासपुर : दिनांक 15.06.2025 को प्रार्थीया सुनीता तिवारी निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास तोरवा बिलासपुर के द्वारा दिनांक 14.06.2025 को करीब 08.20 बजे ग्राम ढेंका सुनील घोरे के घर के पास से उसके पुत्र विकास तिवारी से मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा नगदी रकम ₹10000 लूटने एवं मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर इसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे को दी गई थी जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए नगदी रकम को बरामद करने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो गवाहों से पूछताछ एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटना में सागर यादव अनुराग सोनकर मोहित सोनकर व अन्य साथी के शामिल होने की बात पता चलने आरोपियों की पता तलाश की गई कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सागर यादव बिना नंबर के बुलेट मोटरसाइकिल में रेलवे स्टेशन तरफ घूम रहा है जो मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मौके में पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अनुराग सोनकर, मोहित सोनकर अन्य साथी के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बुलेट बिना नंबर तथा लुटे गए रकम ₹10000 में से ₹1000 पेंट की जेब से निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है
नाम आरोपी :- सागर यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बीरकोना थाना कोनी वर्तमान पता ग्राम बहतराई निखिल आश्रम के सामने दीनदयाल कॉलोनी थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़