बिज़नेस/व्यापार

टाटा ने लॉन्च की नई ‘अल्ट्रोज़’, कीमत है इतनी,स्टाइलिश लुक और अडवांस्ड फीचर्स से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मचाएगी कहर..

ऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज भारत में 6.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च हो गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, लेटेस्ट फीचर्स और नए 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस टाटा की नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले बहुत कुछ खास ऑफर कर रही है। नई अल्ट्रोज की बुकिंग आगामी 2 जून से शुरू होगी।

डिजाइन में क्या है खास 

अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में पूरी तरह से अपडेटेड फ्रंट एंड दिए गए हैं, जिसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स के लिए अपडेटेड सिग्नेचर के साथ नई फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, लेयर्ड रेक्टेंगुलर एलिमेंट्स के साथ एक नया ग्रिल डिज़ाइन और फ़ॉग-लैंप हाउसिंग के लिए वर्टिकल रिसेस के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर दिया गया है. इस कार में फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक एलॉय व्हील शामिल है.

रियर की बात करें तो इस कार में हॉरिजॉन्टल टी-शेप के एलईडी टेल-लैंप दिए गए हैं, जो अब एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हैं. टेलगेट के निचले सिरे पर स्पोर्टियर डुअल-टोन रियर बम्पर और ‘अल्ट्रोज़’ लेटरिंग भी है. इसमें आपको कई कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं जिनमें ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू ऑप्शन शामिल हैं.

ये फीचर्स हैं दमदार 

कार के इंटीरियर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, और 360 डिग्री कैमरा जैसी खासियतें मौजूदा हैं.

2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट इंजन और गियरबॉक्स

अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के जैसा ही पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा: 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 88hp पावर जेनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल के साथ 74hp पावर जेनरेट करने वाला फैक्ट्री-फिटेड CNG वर्जन और 5-स्पीड मैनुअल के साथ 90hp पावर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन इसमें शामिल है.

 

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!