छत्तीसगढ़

रायगढ़ : माजदा वाहन के चालक और खलासी से लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़ । दिनांक 18.01.2022 की रात्रि हाइवे पर ढाबा के सामने माजदा वाहन के चालक और खलासी से मोबाइल और रूपये की लूटपाट करने वाले आरोपीगण को घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में छापेमारी पर टीआई अमितसिंह द्वारा हिरासत में लिया गया है । आरोपियों से लूट में प्रयुक्‍ मोटर सायकल एवं लूट की गई मोबाइल और 1000 रूपये नकद बरामद किया गया है, आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना के संबंध में दिनांक 18.01.2022 के सुबह वाहन चालक आशीष ठाकुर पिता काली चरण ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्ग भिलाई इंदरा नगर चिखली थाना जेवरा सिरस जिला दुर्ग थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.01.22 को खलासी लखन यादव के साथ रांची से माजदा वाहन क्रमांक सीजी 07- बीएच 5207 को लेकर भिलाई आ रहे थे कि नवापारा टेण्डा छाल रोड घाट पर रात्रि करीब 00:30 बजे (दिनांक 18.01.2022 ) साहू ढाबा के पहले पीछे तरफ से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए.पी. 7946 में दो व्यक्ति आये और अपने मोटर सायकल को माजदा वाहन के सामने अडाकर दोनो उतरे और डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर पर्स एवं आसुस कंपनी के मोबाईल कीमती 12,000 रू. को छिन कर मोटर सायकल से भाग गये । वाहन चालक के रिपोर्ट पर मोटर सायकल चालक एवं उसके साथी के विरूद्ध अप.क्र. 12/2022 धारा 394, 34 IPC दर्ज कर पतासाजी में लिया गया ।

लूटपाट की गंभीर वारदात पर तत्काल टीआई अमित सिंह द्वारा पीडित ड्रायवर और खलासी से जानकारी लेकर साहू ढाबा जाकर संचालक एवं वहां काम करने वालों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालक और उसके साथी को घरघोड़ा के रहने वाले बताये । टीआई अमित सिंह द्वारा अपने स्टाफ को मोटरसाइकिल सीजी 13 एपी 7946 के चालक की पतासाजी में लगाया गया । पता तलाश पर मोटर सायकल घरघोड़ा के महावीर सोनवानी का पता चला, महावीर सोनवानी का पता तलाश कर हिरासत में लिया गया जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर अपने साथी विकास उर्फ गोलू के साथ मालदा वाहन को लूट करने का योजना बनाकर वाहन का पीछा करते हुए टेंडा नवापारा के साहू ढाबा के सामने रोड में रोककर चालक एवं खलासी को नीचे उतारकर ठंडा हाथ मुक्का से मारपीट कर चालक के पैकेट से पर्स को लूट कर लेना और खलासी की एक नग मोबाइल को लूट कर भागना बताये । आरोपीगण बताये कि पर्स में रखे ₹1,000 को विकास उर्फ गोलू अपने पास रखना एवं लूट के मोबाइल को महावीर सोनवानी अपने पास रख लिया था, रास्ते में पर्स को फेंक दिये । आरोपियों के कबूलनामे के बाद आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 13 एपी 7946 एवं लूट की 1 नग मोबाइल आसुस कंपनी कीमती ₹12,000 एवं ₹1000 की जब्ती की गई है । आरोपी (1) महावीर सोनवानी पिता राहुलचंद्र सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 घरघोड़ा जिला रायगढ़ (2) विकास उर्फ गोलू पिता ललित सिंह नेताम उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा को लूट के अपराध में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!