छत्तीसगढ़

स्विफ्ट डिजायर कार से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त….

महासमुंद : मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 06CF 0118 का चालक मादक पदार्थ गांजा रखा है जो राजस्थान तरफ जाएगा प्राप्त मूखबिर सूचना पर समस्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए घंटेश्वरी चौक सरायपाली में नाकाबन्दी किया गया पुलिस को देखकर कर का चालक अपने वाहन को घंटेश्वर मंदिर की तरफ घुमा दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ पर अपना नाम 1- रामस्वरूप जाट पिता कैलाश जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मलका खेड़ा थाना मंडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम 2-विनोद सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी भादू थाना मांडल जिला भीलवाड़ा* बताया जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया कोई लाइसेंस या परमिट न होने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 70 /24 धारा 20 बी NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

संपूर्ण कार्यवाही थाना सरायपाली जिला महासमुंद पुलिस द्वारा की गई है

जप्त सामग्री – 120 Kg मादक पदार्थ गांजा कीमती 2400000 रू स्विफ्ट कार क्रमांक RJ06 CF0188कीमती -3 लाख 02नग मोबाइल किमत-20 हजार कुल जुमला कीमत-2720000 रू

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!