छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पाकिस्तान में चल रहे पीसीएल किकेट सट्टा में बिलासपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, करोड़ो की सट्टा पट्टी जप्त, तीन आरोपी गिरफतार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के द्वारा किकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिस पर कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार नजर बनाये हुए थे जहां

आज दिनांक 21/02/21 के आईपीएल तर्ज पर पाकिस्तान में हो रहे पीसीएल टूर्नामेंट लाहौर विरूद्ध पेशावर के मध्य 20-20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा था कि सूचना मिलने पर केरियर पांइट स्कूल के पीछे दयालबंद के पास में 1. दिनेश टेकवानी 2. अमित वाधवानी 3. यारा खान के द्वारा पीसीएल टूर्नामेंट किकेट में हारजीत का दाव लगवा कर किकेट सट्टा खिला रहे थे जिसके पास से पीसीएल टूर्नामेंट में प्रयुक्त्त करोड़ो की सट्टा पट्टी व नगदी रकम 19580 रू एवं एक नग LED टीवी, एक लेपटॉप, 9 नग मोबाईल एवं सेटअप बाक्स व एक डाट पेन को जप्त कर थाना लाया गया जहां इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

इस पुरी कार्यवाही मे निरीक्षक शीतल सिदार, सउनि. शिव कुमार साहू, आर. नुरूल कादीर, राजेश नारंग, संदीप शर्मा,कमलेश सूर्यवंशी, अजय शर्मा म.आर.इफरानी गोकुल जांगड़े, का विशेष योगदान रहा ।

आरोपियों के नाम

1. दिनेश टेकवानी पिता लक्ष्मण दास टेकवानी उम्र 55 वर्ष साकिन पत्रकार कॉलोनी थाना सिविल लाईन बिलासपुर

2. अमित वाधवानी पिता स्व. सुरेश वाधवानली उम्न 36 वर्ष साकिन कश्यप कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर

3. यारा खान पिता नसीर खान उम्र 24 वर्ष साकिन विद्या नगर थाना तारबाहर बिलासपुर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!