छत्तीसगढ़

मस्तुरी पुलिस की अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को कार से परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार…

मस्तुरी : दिनांक 0511.23 के 15.10 बजे थाना मस्तुरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग का ट्राइबर कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 2074 में दो पुरुष एवं दो महिला सवार होकर भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ (गांजा) कार में भर कर रायगढ़ की ओर से बिलासपुर की ओर एन एच 49 से जा रहे है कि सूचना पर सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर दो गवाहों को साथ लेकर हमराह सउनि हेमंत पाटले आर 809 राम सोही साहू, आर 668 सुखदेव मांडरे आर 213 शशीकरण कुर्रे महिला आरक्षक 81चंदा यादव एवं दो गवाहों के साथ पेट्रोलिंग वाहन सुमो वाहन सीजी 03 7533 के एन एच 49 मोहतरा चौक से 300 मीटर आगे ग्राम पाराघाट जाने के मार्ग में ही एक सफेद रंग के कार ट्राइबर वाहन एमपी 20 जेडबी 2074 को रोककर पूछताछ किया गया।कार में दो पुरुष एवं दो महिला सवार मिले जिनसे नाम बता पूछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम अरविन्द साहू पिता बालाराम साहू, उम्र 28 वर्ष निवासी चमनी बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र) अन्य सवार व्यक्ति से नाम पूछने पर अपना नाम राहुल झारिया पिता पहलाद झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर एवं महिलाओं न अपना नाम श्रीमती कमला बाई पति र बसुरी गोड उम्र 50 वर्ष निवासी शासन थाना पाटन जिला जबलपुर,श्रीमती रश्मि पाल पति राजेश पाल उम्र 40 वर्ष निवासी साशन थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र) के रहने वाले बताये।उक्त कार की डिक्की की तलाशी लेने पर सेलो टेप से पैक किया हुआ 21 नग बड़ा पैकेट एवं 15 नग छोटा पैकेट मिला जिसमे से गांजा की खुश्बू आने पर मौके पर ही गवाहों के समक्ष

बरामदगी पंचनामा तैयार कर विधिवत जप्त किया गया।घटना में प्रयुक्त ट्राइबर कार किमती 10 लाख एवं गांजा 27 किलो कीमती 2 लाख 70 हजार जुमला कीमती 12 लाख 70 हजार को सभी आरोपियों के सयुक्त कब्जे से जप्त किया गया। जप्तसुदा ट्राइबर कार के वाहन स्वामी के सम्बंध में परिवहन कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है। सभी आरोपियों को 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपीगण

01अरविन्द साहू पिता बालाराम साहू, उम्र 28 वर्ष निवासी चमनी बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र)

02 राहुल झारिया पिता पहलाद झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर

03 श्रीमती कमला बाई पति र बसुरी गोड उम्र 50 वर्ष निवासी शासन थाना पाटन जिला जबलपुर

04 श्रीमती रश्मि पाल पति राजेश पाल उम्र 40 वर्ष निवासी साशन थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!