छत्तीसगढ़

रायगढ़ : चेकिंग अभियान : त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान…रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, मार्केट एरिया में एडिशनल एसपी के नेतृत्व में संदिग्धों की सघन जांच…..

रायगढ़ । आने वाले दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सुरक्षा के मद्देनजर आज शाम एडशिनल एसपी लखन पटले के नेतृत्व में शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल मार्केट एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्पॉट की जांच भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वार्ड एवं रायगढ़ इंटेलिजेंस के बम निरोधक टीम के द्वारा किया गया ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शाम करीब पांच बजे एएसपी लखन पटले, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी एवं उनका बल, पुलिस लाइन का रिजर्व बल, डॉग स्क्वार्ड, एंटी स्बोस्टाज की टीम रेल्वे स्टेशन से जांच अभियान प्रारंभ किया गया । स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता से जांच कराया गया, संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके आईडी एवं सामानों की जांच की गई।

उसके बाद मार्केट एरिया में फूट पेट्रोलिंग कर शहरवासियों को सुरक्षा का बोध कराया गया । रेल्वे स्टेशन से सुभाष चौक की ओर फुट पेट्रोलिंग कर रहे एडिशनल एसपी व पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक जाम कर सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहन चालको एवं प्रतिष्ठान के संचालक को ग्राहकों के वाहन व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है,आने वाले दिनों में ऐसे वाहन चालकों एवं संबंधित प्रतिष्ठान पर कार्यवाही की जावेगी । मॉल एरिया एवं भीड़-भाड स्थानों की जांच की गई, एएसपी द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को क्षेत्र में अतिरिक्त बल के साथ निरंतर पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिया गया है । उसके बाद पुलिस टीम द्वारा बस स्टैण्ड की सघन जांच किया गया । बस स्टैंड पर बैठे यात्रियों से भी पूछताछ किया गया । कई घंटे चले चेकिंग अभियान में पुलिस ने पूरी मुश्तैदी से छानबीन किया गया । आगे भी यह जांच अभियान जारी रहेगा, वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर साइबर सेल की टीम द्वारा सभी सोशल प्लेटफार्म पर नजर रखे हुए है, किसी भी प्रकार से माहौल को खराब करने असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिये पुलिस पूरी तरह से तैयार है । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसी प्रकार जांच करने का निर्देश दिया गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!