छत्तीसगढ़

जशपुर : ट्रक लूट काण्ड में मिली बड़ी सफलता, 50 लाख से अधिक का माल बरामद, लूट का आरोपी 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- 31 अक्टूबर और 02 नवम्बर को नालको स्मेल्टर कंपनी अंगूल से 02 ट्रक क्रमांक OD 19F 2040 तथा OD 19E 8040 में 16-16 लाख रूपये के एल्युमिनियम तार लोड करके उत्तर प्रदेश के कानपुर एवं चंदोली जाने के लिए रवाना हुए थे

जो दिनांक 07.11.2020 की रात्रि को जिला जशपुर के कुनकुरी तपकरा मार्ग में कसजोरा नाला के पास पहुंचे थे, उसी समय पीछे से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी एक ट्रक को ओवर टेक करके जबरन ट्रक को रोके और बोलेरो में से 03 अज्ञात व्यक्ति उक्त ट्रक में चढ़कर चालक को बंधक बनाकर उसके पास रखे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूट लिए और उसी ट्रक में आगे बढ़ने लगे और ग्राम कुंजारा जंगल के पास उसी कम्पनी के दूसरे ट्रक को भी ओवर टेक करके रोके और उस ट्रक के ड्रायवर को भी बंधक बनाकर उसके पास रखे मोबाईल एवं नगदी रकम लूट लिए और दोनों ट्रक ड्रायवरों को कुनकुरी जंगल के पास हाथ-पैर रस्सी से बांध कर पेड़ से बांध दिये और दोनों ट्रकों को लेकर फरार हो गए।

  1. उक्त घटना की रिपोर्ट ड्रायवर निवारण साहू के द्वारा थाना कुनकुरी में करने पर अपराध क्रमांक 106/20 धारा 395, 397 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, अपराध कायमी के तत्काल पश्चात् अज्ञात आरोपियों एवं लूटे गये ट्रकों की सरगर्मी से पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतन लाल डांगी (भापुसे) एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर श्री बालाजी राव (भापुसे) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर तथा एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार एवं निरीक्षक संतलाल आयाम, उपनिरीक्षक बंशनारायण शर्मा, उपनिरीक्षक सकलु राम भगत, उपनिरीक्षक ललित सिंह नेगी की टीम अम्बिकापुर, सूरजपुर की ओर रवाना की गई तथा एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार एवं निरीक्षक संतलाल आयाम एवं सउनि. टेकराम सारथी के नेतृत्व में टीम गठन कर झारखण्ड की ओर अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया।

जांच में यह जानकारी मिली कि लूटे गये ट्रक दोपहर 12.00 बजे पुंदाग रांची (झारखण्ड) के टोल नाका से पार हुये हैं यह सूचना संतलाल आयाम की टीम को दी गई तथा झारखण्ड के पुलिस अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। सभी गठित टीम उसी मार्ग में बढ़ते हुए हजारीबाग की ओर तस्दीक करते हुए जा रहे थे तभी हजारीबाग के कुछ दूर पहले पेट्रोल पम्प में लूटे गये ट्रक खड़े दिखाई दिये जो भागने के फिराक में थे, जिन्हें तत्काल स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार होने में सफल हुआ जबकि एक आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया, आरोपी के पास से लूटे गये दो ट्रक कीमती 18 लाख एवं माल (एल्युमिनियम सामग्री) दो ट्रक में लदे कीमती 32 लाख एक देसी कट्टा तथा एक चाकू बरामद किया गया। इस प्रकार घटना में लूटे गये कूल 50 लाख की संपत्ति 24 घण्टे के भीतर एक आरोपी सहित बरामद की गई, आरोपी का नाम सुमंतो साहू आ.राजकिशोर साहू, उम्र 37 साल साकिन पाटोली डिपो थाना नाकटी देउल जिला-सम्बलपुर है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ जारी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!