छत्तीसगढ़

दुर्ग : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, सूने मकान की रेकी कर नाबालिकों से कराता था चोरी,सोने चांदी के 05 लाख रूपये के सामान सहित चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद,04 आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाला तारा ज्वेलर्स दुकान का संचालक गिरफ्तार

दुर्ग : शहर में लगातार चोरी के बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरि. पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे ) के मार्गदर्शन एवं अति.पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव ( रापुसे ) एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री नसर सिद्धकी के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था कि इसी तारतम्य में दिनांक 01.12.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक बृजेश कुशवाहा प्रभारी थाना भिलाई भट्टी निरी . गौरव तिवारी प्रभारी सायबर सेल एवं सिविल टीम के सउनि पूर्ण बहादुर के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही हरजीत सिंह , रोहित शाह एवं दो नाबालिकों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर सेक्टर 02 , सेक्टर 04 , सेक्टर 01 , सेक्टर 07 , सेक्टर 08 एवं सेक्टर 05 में कई सूने मकान की रेकी कर सोने चांदी के जेवरात एवं घड़ी तथा नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के मशरूका को तारा ज्वेलर्स पावर हाउस मछली मार्केट में बेचना बताने पर आरोपियों के निशानदेही पर ज्वेलर्स संचालक को पकड़कर पूछताछ किया जो चोरी की मशरूका सोने चांदी के जेवरात को खरीदना स्वीकार करने पर ज्वेलर्स संचालक से चोरी के मशरूका सोने चांदी के जेवरात को बरामद किया जाकर आरोपियों को अपराध में गिर 0 कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुशवाहा , सउनि नागेन्द्र बंछोर , राहुल नेताम , आरक्षक तारकेश्वर साहू , भूमिन्द्र वर्मा , मुरली सोनी , राजेन्द्र बसोर , कौशल सिन्हा , सुरेश नायडू , हीरालाल देशमुख , रविन्द्र बंजारे एवं सिविल टीम के सउनि पूर्ण बहादुर , आरक्षक पन्नेलाल , शमीम खान , अनुप शर्मा , पंकज चतुर्वेदी , उपेन्द्र यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

नाम आरोपी –

1. हरजीत सिंह पिता स्व ० परमजीमत सिंह उम्र 28 साल निवासी मकान नं . 207 / के , पोल नं . 20 , वार्ड 22 , केम्प 02 , थाना छावनी

2. रोहित शाह पिता ओमप्रकाश शाह उम्र 18 साल निवासी खुर्सीपार , मछली मार्केट , काली मंदिर के पास थाना खुर्सीपार

3. पंकज कुमार सोनी पिता स्व ० राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 27 साल , निवासी केम्प 02 , पावर हाउस , तारा ज्वेलर्स एवं दो अपचारी बालक।

जप्त संपत्ती सोने चांदी के जेवरात कीमती 5 लाख रूपये में एवं चोरी में प्रयुक्त दो वाहन कीमती 02 लाख रूपये जुमला 07 लाख रुपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!