छत्तीसगढ़

सीपत : अवैध शराब बेचने वाले दो अलग – अलग मामलें में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही….

सीपत : पहला मामला: दिनांक 28.10.2024 को थाना सीपत के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल में कच्ची महुआ षराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम सेलर की ओर जा रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया। जहां 1. चिराग अली पिता समषेर अली उम्र 35 साल 2. अफरोज अली पिता खलील मिया उम्र 27 साल साकिनान चोरभट्ठी खुर्द थाना सकरी जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 1. एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर चार नग 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक के जरिकेन में 40 लीटर भरा हुआ देषी महुआ कच्ची शराब कुल 40 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 4000 रूपये 2. मो.सा. क्रमांक सीजी 10 एन 6126 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जप्ती शराब-  1. 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रूपये 2. मो.सा. क्रमांक सीजी 10 एन 6126

गिरफ्तार आरोपी – 1. चिराग अली पिता समषेर अली उम्र 35 साल 2. अफरोज अली पिता खलील मिया उम्र 27 साल साकिनान चोरभट्ठी खुर्द थाना सकरी जिला बिलासपुर छ0ग0

दूसरा मामला : दिनांक 28.10.2024 को थाना सीपत के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग एवं देहात भ्रमण पर जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मटियारी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया। जहां भागवत शीकारी पिता गोवर्धन षिकारी उम्र 40 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के 10 लीटर क्षमती वाली डिब्बा में भरा हुआ देषी महुआ कच्ची शराब कुल 10 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 1000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी- भागवत शिकारी पिता गोवर्धन शिकारी उम्र 40 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

जप्ती शराब– 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!