सीपत : दिनांक 14.11.2024 को ग्राम दर्राभाठा शासकिय हायर सेकंडरी स्कूल ग्राम दर्राभाठा में कैलाष दास एवं लक्की मधुकर दोनो के बीच पूर्व झगडा विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर लक्की मधुकर के पिता राजेष मधुकर हाथ में पेचकष लेकर शासकिय हायर सेकंडरी स्कूल में हंगामा कर मेरा लडका लक्की को लडाई झगडा किये हो कहकर गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे पेचकष से कैलाष दास को मारपीट किया। सूचना पर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर धारा 170 बीएनएसएस मे विधीवत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक न्यायालय सीपत में पेश कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी- राजेष कुमार मधुकर पिता गणेष राम उम्र 42 साल निवासी दर्राभाठा थाना सीपत