सीपत: दिनांक 02.01.2025 को थाना सीपत की जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के बाडी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया। जहां रामसिंह धनुहार पिता मुरू धनुहार उम्र 55 साल साकिन धनुवार मोहल्ला सोठी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी : रामसिंह धनुहार पिता मुरू धनुहार उम्र 55 साल साकिन धनुवार मोहल्ला सोठी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
जप्ती शराब – 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये