छत्तीसगढ़

सीपत/एसीसीयू पुलिस के द्वारा भाभी की हत्या करने वाले देवर को किया गिरफ्तार.. गैर के बदले अपने साथ संबंध बनाने से भाभी द्वारा मना करने पर दिया गया घटना को अंजाम…

सीपत : दिनांक 07.03.2025 को प्रार्थी विवेक बर्मन पिता स्व. राम लाल बर्मन उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम खैरा डगनिया, बस स्टैण्ड के पास, थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ.ग का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/03/2025 को सुबह 10:20 बजे प्राथी एवं उसकी बहन न्याशा बर्मन हाई स्कूल डगनिया पढने गया था स्कूल से दोपहर करीब 02:30 बजे घर आया तो घर का दरवाजा बंद था दरवाजा खोल कर अंदर गया। अंदर जाकर देखा तो उसकी मां राजकुमारी बर्मन खाट में सोई थी उपर से कथरी ढका हुआ था लाईट बंद था मौसी सीमा सूर्यवंशी आई और मां को जगाई तो मां नहीं उठी तब घर का लाईट जलाये और कथरी उठाकर देखे तो मां रामकुमारी के गले में सफेद रंग का चेकदार गमछा खाट के पाटी से बंधा हुआ था और गमछा से गला कसाया हुआ था मां का कोई गमछा से गला घोटकर मर्डर कर दिया था। चचेरी बहन अंजली बोली की पापा संजय बृजवासी मुझे फोन कर बताया कि तेरी बड़ी मम्मी राजकुमारी का मर्डर कर दिया हूं और मै सुसाइड करने जा रहा हूं। उसके बाद मोबाईल बंद कर दिया है। संदेह कि मां का मर्डर चाचा संजय बृजवासी ने किया है कि रिपोर्ट पर थाना सीपत मे पृथक पृथक अपराध धारा 103(1) बीएनएसएस चाक कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संजय बृजवासी पिता स्व. दुखी राम उम्र 40 साल निवासी तेलसरा आवास पारा थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर छ0ग0 घटना दिनांक से फरार था। जो मोबाइल को बंद कर भागने के फिराक में था। जिसे लोकल मुखबिरी से थाना सीपत एवं ए सी सी यू की टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार पीछा कर चकरभाठा एयरपोर्ट के पास ग्राम तेलसरा बांध के नीचे से घेराबंदी कर पकडकर थाना मे लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा भाभी राजकुमारी दुसरे के साथ शारीरिक सबंध/गलत काम क्यो कर रही हो, मेरे साथ सबंध बनाओ कहने पर भाभी राजकुमारी बोली मेरी मर्जी मे आयेगा मैं वैसी करूंगी तब आरोपी को गुस्सा आया फिर दोनेा मे हाथापाई झड़प हुआ। जिससे आरोपी गुस्सा में आकर अपनी भाभी राजकुमारी को कमरा में रखे गमछा से गले मे जोर से लपेट कर खिचकर हत्या कर दिया तथा गमछा को खाट के पाटी मे बांध दिया था बताया। आरोपी के घटना मे प्रयुक्त स्कुटी जुपीटर तथा एवं पहने हुये कपडे को जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी : संजय बृजवासी पिता स्व- दुखीराम उम्र 40 साल निवासी तेलसरा आवास पारा थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर छ.ग

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!