सीपत: दिनांक 07.01.2025 को थाना सीपत की जरिये मुखबीर से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु रखे है, सूचना पर सीपत पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, आरोपिया कौशिल्या बाई गोड़ पति स्व. शिवराम गोड़ उम्र 40 साल साकिन खाड़ा राईस मिल मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 10 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपिया श्रीमती सतीबाई गोड़ पति दीपक गोड उम्र 21 साल साकिन खाड़ा राईस मिल मोहल्ला थाना सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये, एवं आरोपी सालिक राम साहू पिता स्व. शिवप्रसाद साहू उम्र 58 साल साकिन मचखंडा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 13 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कीमती 2600 रूपये, कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6600 रूपये को जप्त कर किया गया है आरोपी गण के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी : 1. कौशिल्या बाई गोड़ पति स्व. शिवराम गोड़ उम्र 40 साल साकिन खाड़ा राईस मिल मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
2. श्रीमती सती बाई गोड़ पति दीपक गोड उम्र 21 साल साकिन खाड़ा राईस मिल मोहल्ला थाना सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
3. सालिक राम साहू पिता स्व. षिवप्रसाद साहू उम्र 58 साल साकिन मचखंडा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
जप्ती: शराब कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6600 रूपये