छत्तीसगढ़

राशनकार्ड धारकों को 30 जून तक ई-केवायसी कराना अनिवार्य…

बिलासपुर, 19 जून 2025/पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डाे में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण करने के संबंध में भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राज्य में एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में 5 लाख 67 हजार 871 राशनकार्ड प्रचलित है तथा 18 लाख 27 हजार 460 सदस्य पंजीकृत है। इन सदस्यों में से 15 लाख 96 हजार 683 सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण हो गया है एवं 2 लाख 37 हजार 394 सदस्यों का ई-केवायसी शेष है। भारत सरकार द्वारा 05 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से ई-केवायसी करने हेतू एंड्रायड मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर, आधार ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवायसी कर सकते है। राशनकार्डाें में पंजीकृत सभी जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नही कराया है, ऐसे सभी हितग्राही को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना होगा।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!