बिलासपुर : प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी एक नाबालिक लड़की उम्र करीब 14 वर्ष की है, दिनांक 05.11.2024 के दोपहर करीब 02.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान गुमशुदा नाबालिक बालिका को दिनांक 07.11.2024 को बरामद कर विधिवत् कथन कराया गया जिस पर आरोपी संजू गंधर्व एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिक के साथ बारी-बारी शारीरिक संबंध बनाना बताई, जिससे मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये, जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी संजू गंधर्व एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिक को घेराबंदी कर पकडा गया, जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जिन्हे विधिवत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी:- 1. संजू गंधर्व पिता महेश गंधर्व उम्र 21 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.)
2. विधि से संघर्षरत् नाबालिक।