रायपुर : दिनांक 30.06.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत हीरापुर टाटीबंध स्थित छठ तालाब सूर्य मंदिर पास चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका को आरोपी को डोडा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चार पहिया वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी करते हुये वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू निवासी झालावाड राजस्थान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके कार की तलाशी लेने पर कार में प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा रखा होना पाया गया। डोडा रखने, बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध में ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा डोडा को राजस्थान से लाना तथा कार एवं मोटर सायकल में घुम-घुम कर बिक्री करना बताया गया।
जिस पर आरोपी ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मादक पदार्थ डोडा लगभग 1.252 किलोग्राम, बिक्री नगदी रकम 1,90,540/- रूपये, तौल मशीन, घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक आर.जे 17 सी ए 8552, एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 07 ए ई 5469 तथा एक नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 4,50,000 / रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 216/25 धारा 15 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी – ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू पिता स्व बंशी लाल शर्मा उम्र 53 साल निवासी ग्राम रोजा तहसील अकलेरा थाना भालता जिला झालावाड राजस्थान।