छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी के सुनील सोनी के खिलाफ कांग्रेस ने इस सीट से आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यहां युवा चहेरे पर दांव लगाया है। माना जा रहा है कि आकाश के नाम पर पार्टी के सभी सीनियर नेता सहमत थे जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया है। आकाश शर्मा अभी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लडे़ंगे।
कौन हैं आकाश शर्मा?आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पार्टी ने तब उन्हें टिकट नहीं दिया था। हाल के दिनों में आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सुर्खियों में हैं। आकाश शर्मा को टिकट देकर कांग्रेस जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है। आकाश की छवि मिलनसार नेता के रूप में है।
सुनील सोनी और आकाश शर्मा में होगी जंग
रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है. सुनील सोनी रायपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं और छात्र राजनीति से पॉलिटिक्स में आए थे. उसके बाद उन्होंने साल 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. आकाश शर्मा एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्हें कांग्रेस के युवा नेताओं में गिना जाता है. वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. दीपक बैज के साथ भी आकाश शर्मा की अच्छी निभती है. जानकारों का मानना है कि युवा चेहरे पर भरोसा कर कांग्रेस युवा वोटों को खींचना चाहती है.