थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत हुए सूने मकान में लाखों के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी के 25 प्रकरणों पर पुलिस द्वारा दृढ़ता से कार्रवाई करते हुए उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंती गैंग का पर्दाफाश किया गया।
पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सहित चोरी एवं माल खपाने में सहयोगी कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर 316 ग्राम सोना, 3.9 किलो चांदी, 5 मोबाइल, 2 दोपहिया वाहन, लाल गैंती, पेचकस सहित 35 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई।