रायपुर : दिनांक 29.12.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खो खो तालाब पार बंधवापारा में दो व्यक्ति जिसमें एक महिला काला कत्था छींटदार,सलवार सूट, पीला दुपट्टा पहनी है ,एवं दूसरा लड़का उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष कद ठीगना, सफेद फूल शर्ट, नीला जींस फुल पैंट पहना है, अपने पास रखे प्लास्टिक की सफेद बोरी एवं सफेद प्लास्टिक के थैला में गांजा जैसे मादक पदार्थ को रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है, कि सुचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सुचना देकर गवाहो एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू घटना स्थल पर पहूंचा जहां मुखबिर द्वारा बताए दो व्यक्ति खड़े थे जिसमें एक महिला है आरोपीगण पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किए किंतु पुलिस के तत्परता से भागने में असफल रहे। तलाशी दौरान आरोपी गण के कब्जे से अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ कुल 10 किलो ग्राम कीमती 1.00.000 रुपए रखा पाया गया। आरोपीगण को विधिवत दिनांक 29.12.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
नाम आरोपीः- 01. हिना परवीन उर्फ छोटी पति वसीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी मुस्लिम मोहल्ला बंधवा पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ ।
02. भक्त राज घोष उर्फ राजा पिता स्वर्गीय जोधु गोपाल घोष उम्र 29 वर्ष निवासी जी एस सुपरमार्केट के सामने बंधवा पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़